Innova का कार्यकाल समाप्त कर देगी Maruti की सस्ती MPV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ 26kmpl का माइलेज, देखे कीमत मारुती सुजुकी अपनी सस्ती सुन्दर लग्जरी कारो के लिए जानी जाती है जिसमे आपको महँगी कारो वाले लुक के साथ शानदार फीचर्स भी मिलते है और वही ये कार 6-7 लोगों की फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन कार है अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध इस 7 सीटर कार की माइलेज भी काफी शानदार है आईये जाने इसके शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में…
New Maruti Ertiga MPV के ब्रांडेड फीचर्स
New Maruti Ertiga MPV के लग्जरी फिचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलते है जिसमे कार ट्रैकिंग, टोइंग अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवरस्पीडिंग अलर्ट और रिमोट कंट्रोल जैसे खास फीचर्स देखने को मिलते है जो की बड़ी बड़ी लग्जरी कारो में मिलने वाले फीचर्स इस सस्ती कार में आपको देखने को मिलते है।
New Maruti Ertiga MPV का दमदार इंजन
New Maruti Ertiga MPV के दमदार इंजन के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको काफी शक्तिशाली इंजन देखने को मिलता है जो की आपको इसमें 1462cc क्षमता और BS6 उत्सर्जन वाले 4-सिलेंडर इंजन से लैस होगा इस कार के साथ 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा, साथ ही 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक मिलेगा।
New Maruti Ertiga MPV का शानदार माइलेज
New Maruti Ertiga MPV का शानदार माइलेज के बारे में बात की जाए तो यह कार काफी शानदार माइलेज देती है मारुती अर्टिगा एमपीवी K15 पेट्रोल इंजन में प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी जोड़ी है कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। वहीं, maruti ertiga mpv में CNG वर्जन 26.11 किमी प्रतिकिलो का शानदार माइलेज देती है।
New Maruti Ertiga MPV की कीमत
New Maruti Ertiga MPV की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की शुरुवाती कीमत Rs. 9.83 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत (ऑन-रोड) Rs. 15.14 लाख भोपाल) तक जाती है वही इसके मुकाबले की बात की जाए तो इसका मुकाबला सभी सेवन सीटर कार से होता है।