क्या बारिश में आपकी बाइक की टंकी में घुस जाता है पानी? जाने इससे बचने के उपाय, अक्सर हमने बारिश के मौसम में कई समस्याओ से गुजरना पड़ता है जिसमे बाइक की फ्यूल टैंक में पानी जाना सबसे कठिनाई वाला काम है। आये दिन गाड़ियों में पानी जाने से बंद होने की कई सारी शिकायते आते रहती है। इसी से बचने के लिए हम कुछ उपाए आपके लिए लेकर आये है। आइये देखते है…
बारिश में चला जाता है बाइक की फ्यूल टैंक में पानी
फ्यूल टैंक के द्वारा इंजन में पानी चला जाता है जिसके कारण गाड़ी चालू होने में समय लगाती है और इसके कारण इंजन में मौजूद पिस्टन रिंग को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है। जिससे परफॉर्मेंस में भी काफी ज्यादा कमी आती है और आपकी बाइक माइलेज भी काम देने लगती है। बारिश में चला जाता है बाइक की फ्यूल टैंक में पानी! तो अपनाये ये आसान ट्रिक्स .
ये भी पढ़े- मोटरसाइकिल में चौड़े टायर लगवाने के क्या है फायदे और नुकसान? सभी रखे इसका ध्यान
बारिश में बाइक की फ्यूल टैंक में पानी जाने से बचने के लिए आप ये आसान ट्रिक्स अपना सकते हैं:
- अपनी बाइक को ढककर रखें: जब आप बाइक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो उसे ढककर रखें। इससे बारिश का पानी टैंक में नहीं जा पाएगा।
- टैंक का ढक्कन कसकर बंद करें: बाइक चलाने से पहले टैंक का ढक्कन कसकर बंद कर लें।
- पेट्रोल टैंक में एयर फिल्टर लगाएं: एयर फिल्टर टैंक में जाने वाले पानी को रोकने में मदद करता है।
- पेट्रोल टैंक को नियमित रूप से साफ करें: टैंक में जमा होने वाली गंदगी पानी को आकर्षित कर सकती है। इसलिए टैंक को नियमित रूप से साफ करें।
- बारिश में बाइक चलाने से बचें: अगर हो सके तो बारिश में बाइक चलाने से बचें।