HomeऑटोमोबाइलCar Tips: कार के टायरों में इस तरह हवा भरवाई तो हो...

Car Tips: कार के टायरों में इस तरह हवा भरवाई तो हो सकता है भरी नुकसान, इस बात पर जरूर दे ध्यान

Car Tips: कार के टायरों में इस तरह हवा भरवाई तो हो सकता है भरी नुकसान, इस बात पर जरूर दे ध्यान सड़क पर सेफ तरीके से कार चलें, इसके लिए जरूरी है कि गाड़ी के टायर सही कंडीशन में रहें। साथ ही कार के बाकी सभी उपकरण भी सुरक्षित रहें। फिलहाल देशभर में मानसून का मौसम जारी रहा है, ऐसे में कार के टायर में सही हवा भरवान बेहद जरूरी है, ऐसा नहीं होने पर कार का संतुलन बिगड़ सकता है। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि टायरों में साधारण और नाइट्रोजन हवा को भरवाया जाता है। मगर क्या इन दोनों हवा को मिक्स करके टायर में भरवा सकते हैं। इस सवाल का जवाब बेहद ही कम लोग जानते हैं, चलिए आगे जानते हैं कि क्या है इसका सही जवाब।

कार में नाइट्रोजन हवा भरने के लाभ

यह भी पढ़े- मोटरसाइकिल में चौड़े टायर लगवाने के क्या है फायदे और नुकसान? सभी रखे इसका ध्यान

कार के टायरों में साधारण हवा के मुकाबले नाइट्रोजन हवा भरवाना फायदेमंद होता है। टायर में नाइट्रोजन हवा भरवाने से टायरों की लाइफ बढ़ती है।साथ ही टायरों का तापमान भी साधारण हवा भरवाने के मुकाबले कम गर्म होता है, यानी नियंत्रित रहता है। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टायर में साधारण हवा की तुलना में नाइट्रोजन हवा भरवाना अधिक लाभदायक होता है। कार में टायरों में नाइट्रोजन हवा भरवाने से कार टायरों के फटने की संभावना कम हो जाती है, ऐसे में कार की सेफ्टी पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है।

टायरों में दो तरह की हवा डलवाने से हो सकता है भारी नुकसान

गाड़ी के टायरों में साधारण और नाइट्रोजन हवा भरवाने का मतलब होता है कि टायरों में खतरा बढ़ाना। जी हां, दरअसल, दोनों ही तरह की हवा का एक्सपेंशन रेट अलग-अलग होता है। इस वजह से टायरों का संतुलन बिगड़ सकता है। इन दोनों हवा को मिलाकर टायर में डलवाने से टायर की लाइफ पर बुरा असर पड़ेगा। इन दोनों हवा के साथ ऑक्सीजन और कई अन्य तरह की एयर भी शामिल होती है। नाइट्रोजन हवा टायर को स्थिर रखने में मदद करती है, दूसरी तरफ, साधारण एयर में ऐसा नहीं होता है। इस वजह से टायर पर दबाव पड़ता है। ऐसे में टायर फट सकता है।

यह भी पढ़े- 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लांच हुआ Nothing Phone 2a Plus! 12GB RAM के साथ कीमत मात्र इतनी सी…

इसके साथ ही आजकल बाजार में आने वाली कारों में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम यानी टीपीएमएस लगा होता है, इसकी मदद से ड्राइवर को टायर के एयर प्रेशर की जानकारी मिलती रहती है। अगर टायरों में साधारण और नाइट्रोजन हवा दोनों को मिक्स करके डलवाया जाएगा, तो इससे टीपीएमएस सही ढंग से काम नहीं करेगा। इसके अलावा दोनों टायरों को एकसाथ डलवाने से कार की माइलेज भी कम हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular