Gold-Silver Rate: औंधे मुँह गिरे सोने-चांदी के दाम! देखे IBJA द्वारा जारी ताजा रेट, आज के समय में लोग सोना-चांदी खरीदना पसंद करते है, सोने और चांदी के दाम वैश्विक बाजारों में होने वाले बदलावों के अनुसार लगातार बदलते रहते हैं. इसलिए, खरीदने से पहले हमेशा ताज़ा दाम जांच लें. आइये जानते है आज क्या है भाव…
ये भी पढ़े- खुशखबरी! इस दिन लांच होगी Mahindra Thar Roxx, पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिलेगा धांसू लुक
Gold-Silver Rate: क्यों खरीदना चाहिये सोना और चांदी?
सोना और चांदी सदियों से मूल्य का एक भरोसेमंद भंडार रहे हैं। मुद्रास्फीति के समय में, जब मुद्रा की खरीद शक्ति कम हो जाती है, तब सोना और चांदी अपना मूल्य बनाए रखते हैं या बढ़ाते हैं। आर्थिक मंदी या अन्य अस्थिरताओं के समय में, सोना और चांदी आमतौर पर अपनी कीमत बनाए रखते हैं या बढ़ जाते हैं। सोना और चांदी को आसानी से बेचा जा सकता है और नकदी में बदला जा सकता है, जिससे यह एक तरल निवेश बन जाता है।
ये भी पढ़े- लांच हुआ 6000mAh बैटरी वाला Samsung का धांसू 5G स्मार्टफोन! शानदार भी किफायती भी…
Gold-Silver Rate: IBJA द्वारा जारी सोने-चांदी के ताजा भाव..

कुछ ही समय पहले बजट में सोने-चांदी के भाव को कम करने की घोषणा की थी। बजट के बाद अचानक ही सोने-चांदी के भाव में बेहद कमी देखने को मिली है। आइये आपको बताते है IBJA द्वारा जारी सोने-चांदी के ताजा भाव…अगर 24 कैरट सोने की कीमत की बात करे तो यह आज की तारीख में 70440 रूपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरट सोने की कीमत 68750 रूपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरट सोने की कीमत 62750 रूपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा चांदी की बात करे तो इसकी कीमत 81124 रुपये प्रति किलो रखी है।