Homeटेकआपकी पार्टी में जान फूक देगा यह छोटू सा स्पीकर, 40W दमदार...

आपकी पार्टी में जान फूक देगा यह छोटू सा स्पीकर, 40W दमदार साउंड के साथ चलेगा पूरे 20 घंटे

आपकी पार्टी में जान फूक देगा यह छोटू सा स्पीकर, 40W दमदार साउंड के साथ चलेगा पूरे 20 घंटे , हमारे देश में ऐसा ही कोई त्यौहार होगा जो बिना गाजे-बाजे का न मनाते हो नहीं तो देश में हर किसी त्यौहार या कार्यक्रम में आपको स्पीकर, बैंड-बाजा देखने को मिल जाते है। हर किसी को गाने सुनने के मन होता है। हम आपके लिए लेकर आये है एक दमदार लाउड स्पीकर जिसका नाम U&i Carnival Series Wireless Portable Speaker रखा गया है। आइये जानते है इसके बारे में…

ये भी पढ़े- 49,999 रुपये का Samsung फोन अब 25,000 रुपये से कम में! 32MP सेल्फी कैमरा के साथ वाटरप्रूफ भी…

इसमें मिलता है क्लासी लुक

U&i के इस धांसू स्पीकर में आपको क्लासिक लुक देखने को मिल जाता है जिसमे मेश ग्रिल लगी हुई है और इसका शेप रेक्टेंगल है। इसका साइज काफी कॉम्पैक्ट है जिसकी वजह से आप इसे बैग में रखकर कही भी ले जा सकते है। इसमें कंपनी द्वारा 40W का दमदार साउंड आउटपुट दिया गया है जिसे आप खुली जगह पर दमदार साउंड का आनंद ले सकते है।

मिलती है दमदार बैटरी पावर-

इस ब्लूटूथ स्पीकर की बैटरी पावर की बात करे तो इसमें 3000 एमएएच बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में आपको 20 घंटे तक गाने सुनने की रेंज मिलती है। इसमें आपको USB टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह ब्लूटूथ स्पीकर फूल चार्ज होने के लिए लगभग 5 घंटे का समय लेता है।

ये भी पढ़े- OnePlus ने मचाया तहलका! 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन उड़ा रहा सबके होश

टीवी से भी होगा कनेक्ट-

इसकी खासियत की बात करे तो इसे आप टीवी के साथ भी कनेक्ट कर सकते है क्योकि इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा भी इसमें टीएफ कार्ड, यूएसबी और औक्स इनपुट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसे फ़ोन-लैपटॉप से कनेक्ट कर गाने सुन सकते है।

कितनी है इसकी कीमत?

इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। इसे आप ऑनलाइन रिटेलर या दुकान पर जानकर भी खरीद सकते है। क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको निश्चित डिस्काउंट भी मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular