Itel ने लांच किया iPhone जैसे दिखने वाला धांसू स्मार्टफोन! कीमत मात्र ₹6,099…, आज के समय में ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जिसके पास स्मार्टफोन नहीं होगा। ये हो सकता है किसी के पास कम फीचर्स वाला सस्ता फ़ोन तो किसी के पास अच्छे फीचर्स और कैमरा वाला महंगा स्मार्टफोन हो। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा ही स्मार्टफ़ोन लेकर आये है जिसमे महज 5,699 रुपये की शुरुवाती कीमत iPhone के डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन मिल रहा है। आइये जानते है इसके बारे में…
हाल ही में Itel ने भारतीय मार्केट में दो नए आकर्षक स्मार्टफोन लांच किये है जो हूबहू iPhone की तरह दीखते है लेकिन फीचर्स बिलकुल ही विपरीत है। कम कीमत होने की वजह से इसमें आपको एवरेज फीचर्स और कैमरा क्वालिटी दी गई है। itel A50 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है. इस सीरीज में ब्रांड ने दो स्मार्टफोन itel A50 और itel A50C को लॉन्च किया है.
आइये जानते है itel A50 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी विस्तार से…
ये भी पढ़े- रक्षाबंधन के मौके पर लांच होगा Motorola का ये धांसू स्मार्टफोन! कम दाम में मिलेंगे कमाल के फीचर्स
itel A50 स्मार्टफोन की कीमत
- डिस्प्ले:- itel A50 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.6-inch की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
- प्रोसेसर:- इस फ़ोन में आपको Unisoc T603 प्रोसेसर दिया गया है जो इस फ़ोन में जान फूक देता है। यह फ़ोन Android 14 Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- कैमरा:- इस फ़ोन की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें 8MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसकी मदद से आप अच्छी-अच्छी तस्वीर खींच सकते है। इसके अलावा इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
- बैटरी:- इस फ़ोन को लम्बे समय तक चालु रखने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.यह चार्जर इस फ़ोन को चार्ज करने में समय नहीं लगाती।
- कनेक्टिविटी फीचर्स:- इस फ़ोन में आपको 4G VOLTE, डुअल बैंक Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS और डायनैमिक बार जैसे फीचर्स मिलते हैं.
- कीमत:- इसके 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,099 रुपये वही 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है।
- कलर:- इसमें आपको चार कलर ऑप्शन मिस्ट ब्लैक, लाइम ग्रीन, स्यान ब्लू और गोल्ड मिलता है।