Homeटेकये है India का सबसे सस्ता स्मार्टफोन! जिसमे मिलती है 8GB रैम...

ये है India का सबसे सस्ता स्मार्टफोन! जिसमे मिलती है 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मात्र ₹6,699 में…

ये है India का सबसे सस्ता स्मार्टफोन! जिसमे मिलती है 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मात्र ₹6,699 में…मार्केट में वैसे तो आये दिन कई सारे स्मार्टफोन्स लांच होते रहते है। क्वालिटी के साथ उसकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है, जहाँ काफी लोग ऐसे है जो इसे खरीद नहीं पाते। लेकिन आपका भी बजट कम है तो हम आपके लिए लेकर आये है एक सस्ता-सुन्दर-टिकाऊ स्मार्टफोन जिसका नाम है itel A60S Smartphone, आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

itel A60S Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स

यह भी पढ़े- अगर आपके फोन पर आया है Emergency Alert का मैसेज, तो हो जाये सावधान! जाने क्या है इसका मतलब?

itel A60S Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करे तो इसमें 6.6 inch की HD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है। यह फ़ोन Android Q 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा इसमें Octa Core Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है जो आपके फ़ोन को बिलकुल ही स्मूथली चलाएगा।

itel A60S Smartphone की अमेजिंग कैमरा क्वालिटी

यह भी पढ़े- Yamaha की दुखती रग पर हाथ रख रही TVS की धांसू बाइक, Killer लुक और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत

itel A60S Smartphone के कैमरे की बात करे तो इसमें 8MP वाला प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो कि इस बजट में एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसके अलावा इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

itel A60S Smartphone की दमदार बैटरी

itel A60S Smartphone में 5000 mAh की तगड़ी बैटरी पावर दी गयी है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किये गए है। इसमें सिक्योरिटी के लिए Fingerprint Sensor दिया गया है।

itel A60S Smartphone की कीमत

itel A60S Smartphone की कीमत की बात करे तो इसके 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹6,699 रूपये और 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹7499 रूपये रखी गयी है। इसमें आपको GLACIER GREEN, Moonlit Violet, SHADOW BLACK कलर ऑप्शन दिए गए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular