सोच रहे है कही घूमने का तो, भोपाल की सबसे डेंगर इस जगह पर जाकर दिखाए, जैसे कहते है भूतों का घर।
नमस्ते साथियों अगर आप कहीं घूमने जाने का सोच रहे हैं घर में पड़े बैठे हो गए हैं बोर और हैं आप भोपाल के रहने वाले अगर भोपाल के बाहर भी हैं तो कोई बात नहीं सीधा ट्रेन पकड़ी रोड चले आए भोपाल आज भोपाल की सबसे डेंजर जगह के बारे में बात करने जा रहे हैं चलिए जानते कहां है वह डेंजर जगह।
भोपाल सबसे डेंजर जगह
जैसा कि आपको बता दे ऐतिहासिक महल प्राकृतिक सुंदरता और खान-पान पूरी दुनिया में मशहूर रहते हैं और आज आपके लिए ऐसे ही है कि महल के बारे में लेकर आए हैं जो की भूत बंगला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सबसे डरावनी जगह में से एक है शहर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक बंगले को यहां के लोग इसी नाम से जानते हैं।
भूत बंगला
यहां के लोगों का मानना है कि इससे बंगले में भूत रहते हैं कई सालों से पड़ा यह बंगला कई डरावनी कहानियां और किस मशहूर है जैसा कि आपको बता दे लोगों का यह भी कहना है कि इस बंगले में कहीं बाहर खून से लटपट लाश मिल चुकी है लेकिन आज तक यह पता नहीं चल पाया की हत्याएं कौन करता है। लोग इस भूतहे बंगले को 1984 में भोपाल की डाउ इंडस्ट्रियल बिल्डिंग में हुई दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी से जोड़ते हैं।
आपको बता दे की सबसे खास बात यह भी है कि लोगों का यहां पर कहना यह है कि गैस त्रासदी में मारे गए लोगों की आत्माएं आज भी यहां भटकती हैं. जिससे लोग भय खाते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि इस बंगले से रात को रोने की आवाजे आती हैं. रात के समय इस तरफ लोग जाने से कतराते हैं।