Homeऑटोमोबाइलस्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Yamaha की नई स्टाइलिश स्कूटर...

स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Yamaha की नई स्टाइलिश स्कूटर लॉन्च, देखे कीमत

स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Yamaha की नई स्टाइलिश स्कूटर लॉन्च, देखे कीमत, जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने अपनी धांसू स्कूटर RayZR का नया अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया गया है जिसमे आपको नया डिज़ाइन और नए फीचर्स देखने को मिल रहे है। इसमें आपको ‘आंसर बैक’ फ़ंक्शन और LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) जैसे अपडेट्स दिए हैं. आइये जानते है…

ये भी पढ़े- पेट्रोल-डीजल छोड़ अब CNG में धूम मचायेगी Tata की ये धांसू SUV! कम कीमत में माइलेज भी टकाटक

नई Yamaha RayZR: पावर और परफॉर्मेंस

नई Yamaha RayZR के इंजन की बात करे तो इसमें 125 सीसी की क्षमता वाला एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर का इंजन दिया गया है जो 8.2bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बेहतर परफॉरमेंस और पावर के लिए इसमें हाइब्रिड पावर असिस्ट और स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) का कांबिनेशन दिया गया है।

नई Yamaha RayZR: फीचर्स

नई Yamaha RayZR के फीचर्स की बात करे तो इसमें 21 लीटर का स्टोरेज स्पेस, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ऑटोमेटिक स्टॉप-एंड-स्टार्ट सिस्टम, वाई-कनेक्ट बीटी कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

नई Yamaha RayZR: कीमत

नई Yamaha RayZR की कीमत की बात करे तो इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 98,130 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जिसे मार्केट में आइस फ्लुओ-वर्मिलियन (केवल ब्लू स्क्वायर), मैट ब्लैक और साइबर ग्रीन कलर में पेश किया गया है.

ये भी पढ़े-

RELATED ARTICLES

Most Popular