Homeऑटोमोबाइलहमेशा ON ही क्यों रहती है दो पहिया वाहन की मेन हेडलाइट?...

हमेशा ON ही क्यों रहती है दो पहिया वाहन की मेन हेडलाइट? बड़ी वजह आई सामने

हमेशा ON ही क्यों रहती है दो पहिया वाहन की मेन हेडलाइट? बड़ी वजह आई सामने, कुछ साल पहले से ही दो पहिया वाहन में ऑटो हेडलाइट ऑन का फीचर जोड़ा गया है लेकिन कई लोगो को इस फीचर क्यों लगाया है इसकी कोई भी जानकारी नहीं है। आज हम आपको इस फीचर को दो पहिया वाहन में लगाने की पीछे की वजह बताने वाले है। आइये जानते है…

ये भी पढ़े- माइलेज में सभी बाइक्स का बाप है Bajaj की ये बाइक! जो सस्ती कीमत में देती है 80km का माइलेज

ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन (AHO) फीचर क्या है?

इस फीचर को जोड़ने के पीछे की वजह सुरक्षा है जिसे 1 अप्रैल 2017 से भारत में ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन (AHO) फीचर लागू किया गया है, जिसमे सभी प्रकार की दो पहिया वाहन में हेडलाइट का स्विच हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि जैसे ही आप गाड़ी स्टार्ट करते हैं, हेडलाइट भी ऑटोमैटिक रूप से चालू हो जाती है और बंद नहीं हो सकती।

भारत देश में बढ़ते हुए एक्सीडेंट को मद्दे नजर रखते हुए इस फीचर को दो पहिया वाहन में जोड़ा गया है। इसके कई सारे लाभ है। आइये जानते है विस्तार से..

  • दृश्यता में वृद्धि: दिन में भी हेडलाइट चालू होने से वाहन दूसरों को आसानी से दिखाई देता है, खासकर कम रोशनी वाले या धुंधले मौसम में। इससे दुर्घटनाओं का खतरा कम होता है।
  • सुरक्षा मानकों का पालन: AHO फीचर भारत सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का हिस्सा है।
  • कम लागत और रखरखाव: AHO में कोई अतिरिक्त स्विच या तारों की आवश्यकता नहीं होती है, जिससे वाहन की लागत और रखरखाव कम होता है।
  • बैटरी पर कम प्रभाव: AHO LED लाइटों का उपयोग करता है जो कम ऊर्जा खपत करते हैं और बैटरी पर बोझ नहीं डालते हैं।

ये भी पढ़े- मिनी Innova के नाम से गपा गप बिक रही Toyota की धांसू MPV, क्वालिटी फीचर्स के साथ 26kmpl का माइलेज, देखे कीमत

Deepak Vishwakarma
Deepak Vishwakarma
मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular