Homeऑटोमोबाइलबंद हुई Honda की ये धांसू बाइक! दमदार इंजन और स्पोर्टी लुक...

बंद हुई Honda की ये धांसू बाइक! दमदार इंजन और स्पोर्टी लुक की थी धनी

बंद हुई Honda की ये धांसू बाइक! दमदार इंजन और स्पोर्टी लुक की थी धनी , जैसा कि आप सभी जानते है कि देश की सबसे ज्यादा चर्चित दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी में Honda का नाम आता है, Honda ने मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक दी है, ऐसे में Honda ने अपनी धांसू बाइक X-Blade 160 को बंद कर दिया है, यह बाइक अपनी स्पोर्टी डिजाइन और किफायती कीमत के लिए जानी जाती थी।

ये भी पढ़े-० कम खर्चे में ज्यादा माइलेज देती है Honda की ये टिकाऊ बाइक! कीमत मात्र ₹57,457…

क्यों बंद हुई Honda X-Blade 160?

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मार्केट में बढ़ते कम्पटीशन में X-Blade 160 की बिक्री नहीं हो पा रही थी, और इसके अलावा मार्केट में यह बाइक अपना रंग नहीं जमा पाई जिस तरह TVS Apache, Yamaha R15, Bajaj Pulsar ने जमाई है। जिसके चलते कंपनी को यह ठोस कदम उठाना पड़ा।

Honda X-Blade 160 में मिलता था दमदार इंजन-

Honda X-Blade 160 के इंजन की बात करे तो इसमें 162 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता था जो कि13.93 बीएचपी का पावर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम था। इस इंजनको 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था। इसके अलावा यह बेहतर माइलेज देने में सक्षम थी।

Honda X-Blade 160 की क्या थी खासियत?

Honda X-Blade 160 की खासियत की बात करे तो इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल ABS से दिया गया था। इसके अलावा इसमें

Honda X-Blade 160 की कीमत?

अगर आप भी इस बाइक को अभी खरीदना चाहते है तो यह बाइक Honda के डीलर्स के पास अभी भी उपलब्ध है। आप वहाँ से खरीद सकते है। कीमत की बात करे तो इसकी आखरी कीमत 1.17 लाख रुपये से 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। 

Related News:-

मात्र 60 हजार रु में खरीद लाये Royal Enfield की दमदार बाइक Bullet, जानिए कैसे

5 लाख रु में ले Scorpio का मजा, ले आये Maruti की मिनी Scorpio, देती है 32Km का तगड़ा माइलेज भी…

सेकेंडहैंड बाइक लेते रखे इन जरुरी बातो का ध्यान! कही बाद में आपको पछताना न पड़े

40kmpl धांसू माइलेज और Sporty लुक से मार्केट पर कब्ज़ा करने आ रही Maruti की धांसू कार

Oppo के खिलाफ Vivo का नया दाव! लांच किया शानदार फीचर्स और लक्जरी कैमरा वाला नया स्मार्टफोन

RELATED ARTICLES

Most Popular