HomeऑटोमोबाइलRacing Cars का भी बाप निकली Tata की ये नन्ही कार! कुछ...

Racing Cars का भी बाप निकली Tata की ये नन्ही कार! कुछ ही सेकण्ड्स में कोसो दूर नाप लेती है सड़क

Racing Cars का भी बाप निकली Tata की ये नन्ही कार! कुछ ही सेकण्ड्स में कोसो दूर नाप लेती है सड़क, हमारे देश में कई सारी वाहन निर्माता कम्पनियाँ है लेकिन जो बात TATA की गाड़ियों में नजर आती है वो बाकि सब में उतनी देखने को नहीं मिलती है। जी हां अगर आप भी सुरक्षा के नजरिये से कार देख रहे है तो Tata की सबसे बेस्ट है। आज हम आपको एक ऐसी ही कार के बारे बताने जा रहे है जिसका नाम Tata Altroz ​​Racer है। आइये जानते है…

ये भी पढ़े- नए अवतार में धूम मचा रहा TVS का ये धांसू स्कूटर, स्टाइलिश लुक और स्मार्ट फीचर्स की भरमार

Tata Altroz ​​Racer का देखे आकर्षक लुक

Tata Altroz ​​Racer की बात करे तो इसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया था, यह कार इस हैचबैक सेगमेंट में सबसे तेज़ कार है. इसके लुक की बात करे तो इसका लुक काफी ज्यादा स्पोर्टी नजर आता है जिसमे स्टाइलिश ग्रिल के साथ कमाल का ग्राफ़िक्स नजर आता है। दूर से ऐसा लगता है कि कोई रेसिंग का आ रही हो।

Tata Altroz ​​Racer में मिलता है दमदार इंजन

Tata Altroz ​​Racer में 1.2-लीटर, तील-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल वाला इंजन दिया गया है जो कि 120 PS की अधिकतम पावर और 170 Nm का अधिकतम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें आपको स्पोर्टियर एग्ज़ॉस्ट सिस्टम दिया गया है जो इसे बाकियो से अलग बनाता है। यह कार 170kmph से भी ज्यादा तेज भागने में सक्षम है।

ये भी पढ़े- XUV 700 का घमंड तोड़ने आ रही है Hyundai की लक्ज़री SUV, टॉप क्लास फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक

Tata Altroz ​​Racer है लेटेस्ट फीचर्स की खान…

Tata Altroz ​​Racer में लेटेस्ट फीचर्स भरे पड़े है जिसमें आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ़्रंट सीट, 7-इंच फ़ुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटो पार्क लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, 6-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

Tata Altroz ​​Racer की कितनी है कीमत?

Tata Altroz ​​Racer की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 9.49 लाख रूपये से शुरू होकर 10.99 लाख रूपये एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है। इसमें आपको Pure Grey Black Roof, Orange/Black, Avenue White Black Roof जैसे यूनिक कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular