Homeऑटोमोबाइलकच्ची-पक्की सड़को पर मक्खन की तरह दौड़ेगी Hero की ये धांसू स्पोर्ट्स...

कच्ची-पक्की सड़को पर मक्खन की तरह दौड़ेगी Hero की ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक्स, यूनिक डिज़ाइन के साथ देखे कीमत और फीचर्स

ग्राहकों में मॉडर्न जमाने के हिसाब से यूनिक डिज़ाइन वाली स्पोर्ट्स बाइक्स की ओर ध्यान आकर्षित हो रहा जिसके चलते मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक की बिक्री बढ़ गयी है। ऐसे में Hero ने मार्किट में लांच कर दी है Hero Xpulse 200 4V बाइक जिसका लुक काफी यूनिक और हटके है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- ऑटोसेक्टर में देश की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 का जलवा! 330Km रेंज और कीमत मात्र इतनी सी…

Hero Xpulse 200 4V का कैसा है लुक?

Hero Xpulse 200 4V के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इस बाइक को ऑफ रोडिंग के हिसाब से तैयार किया गया है जिसमे आपको 825 mm की सीट हाइट दी गई है इससे आप पथरीली सड़कों पर आसानी से कण्ट्रोल कर सकते है। इस न्यू जनरेशन बाइक में एलईडी हेडलाइट दी गई हैं।

यहाँ देखे Hero Xpulse 200 4V का दमदार इंजन

Hero Xpulse 200 4V के इंजन की बात करे तो इसमें 199.6 cc वाला इंजन दिया गया है जो कि 18.83 Bhp की पावर और 17.35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक लगभग 32.9 kmpl माइलेज देने में सक्षम है। यह हाई स्पीड बाइक है, जो सड़क पर 135kmph की हाई स्पीड देती है।

ये भी पढ़े- Creta के परखच्चे उड़ा देगी TATA की काली चिड़िया, प्रीमियम फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Hero Xpulse 200 4V में मिलते है कमाल के फीचर्स

Hero Xpulse 200 4V के वजन की बात करे तो इसका वजन 159 kg है और इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दी गई है। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर, 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर टायर साइज, वायर स्पोक व्हील, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है।

Hero Xpulse 200 4V की कितनी है कीमत?

Hero Xpulse 200 4V की कीमत की बात करे तो इसके बेस मॉडल की कीमत 1.72 लाख रुपये ऑन रोड कीमत और इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.80 लाख रुपये ऑन रोड कीमत रखी है। इसमें आपको सात कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular