पावर और लुक में Scorpio का बाप निकली Tata की ये प्रीमियम SUV! दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी लाजवाब, Tata मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक कार के लिए जानी जाती है जिसकी गाड़ियों को लोग खूब पसंद करती है यदि आप भी इन दिनों कोई स्पोर्टी लुक कार खरीदने की सोच रहे हो तो न्यू Tata Safari Facelift आपके लिए बेहतर विकल्प होगी, आईये जाने इसके लाजवाब फीचर्स और धाकड़ इंजन के बारे में…
ये भी पढ़े- दिलकश डिजाइन और दमदार फीचर्स से ग्राहकों के मन को भा रहा Yamaha का ये स्टाइलिश स्कूटर
Tata Safari Facelift- Features
Tata Safari Facelift के लाजवाब फीचर्स की बात करे तो आपको इस कार में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर और एक पैनोरमिक सनरूफ, 6 सीटर वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट व सेकंड रो सीट, एयर प्योरिफायर, मेमोरी और वेलकम फ़ंक्शन के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और 4-वे पावर्ड इलेक्ट्रिक बॉस मोड जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Tata Safari Facelift- Engine
Tata Safari Facelift के धाकड़ इंजन की बात करे तो आपको इस कार में इंजन के तौर पर 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देने वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन देखने को मिल जाता है वही ये कार अपने मैनुअल इंजन की मदद से लगभग 16.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Tata Safari Facelift- Price
Tata Safari Facelift की सस्ती कीमत के बारे में बात की जाए तो कार की कीमत 16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम दिल्ली) के बीच है वही इस कार का मुकाबला महिंद्रा स्कार्पियो और टोयोटा इनोवा से है।
Read More:-
सही मायने में लक्ज़री है KIA की ये दमदार इलेक्ट्रिक कार! लंबी रेंज के साथ मिलेगा प्रीमियम लुक
Tata का खातमा कर देंगी Mahindra की दमदार SUV, पावरफुल इंजन के साथ माइलेज भी जबरदस्त, देखे कीमत
Brezza का खेल बिगाड़ देंगी Honda की धासु SUV का लुक, फाडू माइलेज के साथ फीचर्स भी है टनाटन
CNG वैरिएंट में धमाल मचाने आ गई Hyundai की चर्चित सेडॉन कार! देखे प्रीमियम लुक और फीचर्स