HomeऑटोमोबाइलTata ने दी भारत को नई इलेक्ट्रिक SUV की सौगात, 585Km लंबी...

Tata ने दी भारत को नई इलेक्ट्रिक SUV की सौगात, 585Km लंबी रेंज के साथ Premium लुक

Tata ने दी भारत को नई इलेक्ट्रिक SUV की सौगात, 585Km लंबी रेंज के साथ Premium लुक, भारत में आजकल लोग पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियाँ छोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ रुख कर रहे है। आये दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक रेंज वाली इलेक्ट्रिक गाड़िया लांच हो रही है। ऐसे में Tata ने भी एक धांसू और लक्ज़री कार मार्किट में लांच कर दी है जिसका नाम Tata Curvv EV है। आइये जानते है इसमें क्या है ऐसा खास….

ये भी पढ़े- डेढ़ लाख वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक पर 25,000 रुपये की छूट! 187km की रेंज के साथ मिलता है स्टाइलिश लुक

Tata Curvv EV में मिलते है दो बैटरी विकल्प

Tata Curvv EV को दो अलग बैटरी पावर के साथ लॉन्च किया गया है जिसे 55kWh और 45kWh की दो बैटरी पैक विकल्प शामिल है। इसके साथ में कंपनी 1.2C चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा रही है जो इस गाड़ी को कुछ ही समय में चार्ज कर देता है। कंपनी दावा करती है कि यह कार सिंगल फूल चार्ज पर 585 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी.

Tata Curvv EV की कितनी होगी स्पीड?

Tata Curvv EV की स्पीड और पावर की बात करे तो इसमें कंपनी ने 123kW की क्षमता का लिक्विड कूल्ड पर्मानेंट मैग्नेट पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस कार को महज 15 मिनट में इतना चार्ज किया जा सकता है कि ये कार आपको 150 किमी की रेंज देगी.

ये भी पढ़े- कच्ची-पक्की सड़को पर मक्खन की तरह दौड़ेगी Hero की ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक्स, यूनिक डिज़ाइन के साथ देखे कीमत और फीचर्स

Tata Curvv EV होगी लक्ज़री कार-

Tata Curvv EV में मिलने वाले लक्ज़री फीचर्स की बात करे तो इसमें 6-वे पावर एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम लैदरेट वेंटिलेटेड सीट, रिक्लाइन फंशन, कस्टमाइजेशन सिस्टम, 26 सेमी का डिजिटल कॉकपिट, पैडल शिफ्टर्स, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जर, सुपीरियर डिजिटल 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, JBL के 9 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, मल्टीपल वॉयस कमांड सिस्टम जिसमे कई भाषाएँ शामिल है। यह एक फुल्ली डिजिटल और मॉडर्न कार होने वाली है।

Tata Curvv EV में दिए गए है टॉप क्लास सेफ्टी फीचर्स

इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टम सिस्टम (ADAS) सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा 6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), 3-प्वाइंट ELR सीटबेल्ट, सीट-बेल्ट एंक प्रीटेंशनर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंक, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम (ESP), इमरजेंसी ब्रेकिंग, JBL सिनेमैटिक इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Tata Curvv EV की कीमत

Tata Curvv EV की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 17.49 लाख रूपये से शुरू होकर 21.99 लाख रूपये एक्स-शोरूम रखी गई है। इसमें आपको कई सारे आकर्षक कलर भी देखने को मिल जायेगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular