सनरूफ और स्टाइल, कम बजट में! नई Hyundai Exter हुई लॉन्च, कीमत सिर्फ 7.86 लाख रुपये, अगर आप भी कम बजट में सनरूफ वाली कार खरीदना चाहते है तो Hyundai ने अपनी कम बजट वाली Exter का नया मॉडल लांच कर दिया है जिसमे सनरूफ देखने को मिल रहा है। आइये जानते है इसके बारे में…
ये भी पढ़े- Hyundai Venue E Plus लॉन्च! इस सेगमेंट में सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार
नई Hyundai Exter 2024- Engine
नई Hyundai Exter 2024 के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 82 bhp का मैक्सिमम पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।
नई Hyundai Exter 2024- Features
नई Hyundai Exter 2024 के फीचर्स की बात करे तो इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, TFT मल्टी-इंफो डिस्प्ले वाला डिजिटल क्लस्टर, एयर कंडीशनिंग वेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेडलाइट एस्कॉर्ट फंक्शन, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), बर्गलर अलार्म, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) जैसे फीचर्स दिए गए है।
नई Hyundai Exter 2024- Variant & Price
Hyundai Exter के मार्केट में दो नए वैरिएंट कंपनी ने लांच कर दिए है जिसके नाम S(O)+ MT और S+ AMT है। Exter S(O)+ MT की एक्स-शोरूम कीमत 7,86,300 रुपए और एक्सटर S+ AMT की कीमत 8,43,900 रुपए रखी गई है। इसमें आपको कम बजट में सनरूफ वैरिएंट मिल रहा है।
Read More:-
Punch की लुटिया डुबो देंगी Mahindra की दमदार SUV, एडवांस फीचर्स से भी होंगी परिपूर्ण, देखे कीमत
Xuv700 का सिस्टम हैंग कर देंगी Toyota की लग्जरी MPV, शानदार फीचर्स के साथ देखे कीमत
Swift या Grand i10 Nios दोनों में से किस में कितना है दम, और कौनसी लेना है किफायती, जानिए
Swift के होश उड़ा देंगी Toyota की दमदार कार Raize, दमदारफीचर्स से करेंगी आते ही राज
Dzire की बत्ती बुझा देंगी Hyundai की शानदार कार, झन्नाट माइलेज के साथ फीचर्स भी है शानदार, देखे कीमत