HomeऑटोमोबाइलOLA-Ather की दुनिया हिलाने आया 212km दौड़ने वाला दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! देखे...

OLA-Ather की दुनिया हिलाने आया 212km दौड़ने वाला दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! देखे कीमत और फीचर्स

OLA-Ather की दुनिया हिलाने आया 212km दौड़ने वाला दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! देखे कीमत और फीचर्स, भारत देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड ऐसे बढ़ रही है मानो सुनामी आ गई है। ग्राहक पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियाँ छोड़कर इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना पसंद कर रहे है। ऐसे में दो पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल में OLA, Ather से अच्छी पकड़ा बना ली है लेकिन अब मार्केट में एक शानदार इलेक्ट्रिक लांच कर दी है। आइये जानते है इसकी खासियत के बारे में…

ये भी पढ़े- Creta का कबाड़ कर देगी Nissan की लक्ज़री कार, खतरनाक लुक के साथ मिलेंगे दनदनाते फीचर्स, देखे कीमत

इस स्कूटर की सीरीज का नाम सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे दो वैरिएंट हमे देखने को मिल रहे है जिसमे पहला नाम Simple One Dot और Simple One है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात इसकी रेंज है जो 212km की है। इस सेगमेंट में इतनी लंबी रेंज कोई भी स्कूटर नहीं दे पा रहा है। आइये जानते है इसके बारे में…

Simple One Dot इलेक्ट्रिक स्कूटर:-

Simple One Dot इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो इसमें 3.7 kWh की बैटरी दी गई है जो कि 8.5 kWका पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड की बात करे यह स्कूटर 105km/h की रफ़्तार से दौड़ने में सक्षम। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर लगभग 151km की सर्टिफाइट रेंज प्रदान करती है। इसमें आपको CBS ब्रेकिंग सिस्टम, 35 लीटर का बूट स्पेस, USB चार्जिंग, स्मार्टफोन रिमोट एक्सेस, ऐप के जरिए राइड डिटेल, रिमोट अलर्ट, OTA अपडेट जैसे फीचर्स मिलते है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,40,499 रुपए है।

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर:-

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत की बात करे तो इसमें 5.0 kWh की बैटरी दी गई है जो कि 8.5 kW का पीक पावर जनरेट करती है। यह बाइक सिंगल चार्ज पर 212km की रेंज प्रदान करती है। इसकी हाई स्पीड 105km/h तक है। फीचर्स के तौर पर इसमें टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल, CBS ब्रेकिंग सिस्टम, USB चार्जिंग, स्मार्टफोन रिमोट एक्सेस, ऐप के जरिए राइड डिटेल, रिमोट अलर्ट, जैसे कई सारे कमाल के फीचर्स दिए गए है। इसकी कीमत एक्स-शोरूम कीमत 1,65,999 रुपए है।

ये भी पढ़े-

Creta का कबाड़ कर देगी Nissan की लक्ज़री कार, खतरनाक लुक के साथ मिलेंगे दनदनाते फीचर्स, देखे कीमत

Activa का साम्राज्य छीन लेंगा Hero का तगड़ा स्कूटर, शानदार लुक के साथ फीचर्स भी है झन्नाट और इतनी है कीमत भी

Punch की बोलती बंद कर देंगी Maruti की शानदार कार, तगड़े माइलेज और फीचर्स भी है लालनटॉप, देखे कीमत

Exter को बाहर कर रही Tata की दमदार SUV, 26km के तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स भी है वजनदार, देखे कीमत

Creta का बोरिया बिस्तर समेटा देंगा Citroen की इस दमदार SUV का लुक, तगड़े माइलेज और शानदार फीचर्स भी है शामिल, देखे कीमत

RELATED ARTICLES

Most Popular