Friday, February 21, 2025
Homeऑटोमोबाइल7 लाख में पूरा पॉवर प्लांट लेके ढूंढोगे फिर भी नहीं मिलेगी...

7 लाख में पूरा पॉवर प्लांट लेके ढूंढोगे फिर भी नहीं मिलेगी ऐसी धांसू SUV, क्वालिटी फीचर्स से है लेस

7 लाख में पूरा पॉवर प्लांट लेके ढूंढोगे फिर भी नहीं मिलेगी ऐसी धांसू SUV, क्वालिटी फीचर्स से है लेस देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में अभी अच्छी खासी धूम है। और सबसे ज्यादा डिमांड एसयूवी सेगमेंट की ही देखने को मिलती है, पर इस सेगमेंट में दिक्कत इसकी कीमत और माइलेज को लेकर है, इस लिए भी थोड़ा लोग इसे लेने को झिझकते है. इस लिए आपको बता दे की Renault Kiger SUV जो एक किफायती SUV है। और 7 लाख रु में ऐसी एसयूवी ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेंगी।तो आइये जानते है इसके बारे में…..

Renault Kiger SUV का दमदार इंजन और माइलेज

यह भी पढ़े- Maruti की इस धांसू MPV के आगे Innova भी पानी कम चाय, क्वालिटी फीचर्स और दमदार इंजन से मचायेगी भौकाल

Renault Kiger SUV में यूनिक डिज़ाइन के साथ धांसू इंजन भी दिया गया है। इसमें आपको 1.0L वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि 98.63BHP@5000rpm की मैक्सिमम पावर और 152nm@2200-4400rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें माइलेज की बात करे तो यह SUV 20.62kmpl का तगड़ा माइलेज देने में सक्षम है ऐसा कंपनी दावा करती है।

Renault Kiger SUV के क्वालिटी फीचर्स

यह भी पढ़े- Innova का सत्यानाश कर देगी TATA की नयी SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ कीमत होगी छटाक भर

फीचर्स का देखे तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 4 एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एक रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे कई सारे कंटाप फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स शामिल किये गए है।

Renault Kiger SUV की कीमत

Renault Kiger SUV एक काफी किफायती SUV है जिसकी शुरुवाती कीमत 6.50 लाख रूपये से शुरू होकर 11.23 लाख (एक्स शोरूम) तक जाती है। यह SUV मार्केट में Tata Pucnh, Hyundai Exter और Tata Nexon जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है।

Rohit devde
Rohit devde
मेरा नाम रोहित देवड़े है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular