Creta की चमक फीकी कर रही Maruti की ये प्रीमियम SUV, ब्रांडेड फीचर्स से देती है VIP वाली फील, SUV सेगमेंट में Maruti Suzuki Grand Vitara को बेहद पसंद किया गया है क्योंकी इस सेगमेंट की ये सबसे लग्जरी SUV में से एक है। हाल ही में Maruti Suzuki ने इसका डोमिनियन एडिशन लॉन्च कर दिया गया है। आइये जानते है इसमें क्या है ऐसा खास!
New Maruti Grand Vitara 2024- Engine & Mileage
Maruti Suzuki Grand Vitara डोमिनियन एडिशन में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन मिलता है। जो मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि प्रीमियम स्मार्ट हाइब्रिड कार 27.97kmpl का माइलेज देती है।
New Maruti Grand Vitara 2024- Features
Maruti Suzuki Grand Vitara डोमिनियन एडिशन में आपको प्रीमियम फीचर्स की भरमार देखने को मिल जाती है जिसमे Auto और Apple Car Play के साथ 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 6 एयरबैग्स, टायर मॉनिटरिंग सिस्टम, प्रीमियम डुअल-टोन सीट कवर, ऑल-वेदर 3डी मैट, एक इंटीरियर स्टाइलिंग किट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और चाइल्ट सीट माउंट, धांसू म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है .
New Maruti Grand Vitara 2024- Price
Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है। बताया जा रहा है कि इसके डोमिनियन एडिशन की कीमत को 52,699 रुपये बढ़ाया गया है। भारतीय मार्केट में इस SUV का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Toyota Hyrider जैसी गाड़ियों से होता है।
ये भी पढ़े- Brezza की हवा निकाल देगी Mahindra की धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत