Homeऑटोमोबाइल125cc सेगमेंट में भौकाल मचाने आई नई Bajaj Pulsar N125! स्ट्रीटफाइटर लुक...

125cc सेगमेंट में भौकाल मचाने आई नई Bajaj Pulsar N125! स्ट्रीटफाइटर लुक मात्र ₹94,707 में…

125cc सेगमेंट में भौकाल मचाने आई नई Bajaj Pulsar N125! स्ट्रीटफाइटर लुक मात्र ₹94,707 में…, Bajaj कंपनी ने हाल ही में 125cc सेगमेंट में Bajaj Pulsar N125 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इसे मार्केट में दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है जो क्रमशः LED डिस्क और ब्लूटूथ LED डिस्क है। आइये जानते है इस नई Bajaj Pulsar N125 के बारे में…

ये भी पढ़े- 5 लाख रु में Alto K10 से बेहतरीन है यह कार,  दमदार माइलेज और तगड़े फीचर्स भी है शामिल

New Bajaj Pulsar N125: Look & Design

नई Bajaj Pulsar N125 के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको नया और आकर्षक लुक देखने को मिल रहा है। इस बाइक में नए ग्राफ़िक्स के साथ में नक्ड स्ट्रीटफाइटर लुक, स्कल्पटेड फ्यूल टैंक और फ्लोटिंग पैनल्स दिया गया है जो इसे आकर्षक लुक प्रदान कर रहा है।

New Bajaj Pulsar N125: Engine & Mileage

नई Bajaj Pulsar N125 के इंजन की बात करे तो इसमें 124.58cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही, ISG तकनीक इसे बिना आवाज के स्टार्ट करने की सुविधा देती है, जो इसे बाकी बाइक्स से अलग बनाती है। यह बाइक आपको बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगी।

New Bajaj Pulsar N125: Features

नई Bajaj Pulsar N125 के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एक्सेप्ट/रिजेक्ट, मिस्ड कॉल, मैसेज अलर्ट और फ्यूल इकोनॉमी, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए है।

New Bajaj Pulsar N125: Price

नई Bajaj Pulsar N125 की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत ₹94,707 (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इसमें आपको एबनी ब्लैक और पर्पल फ्यूरी, एबनी ब्लैक और कॉकटेल वाइन रेड, प्यूटर ग्रे और सिट्रस रश जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है।

ये भी पढ़े- कम बजट में स्पोर्ट्स बाइक का सपना पूरा करेगी Bajaj की ये धांसू बाइक! स्पोर्टी लुक के साथ कमाल के फीचर्स

Deepak Vishwakarma
Deepak Vishwakarma
मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular