कई दशकों से Maruti कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पर एकतरफा राज कर रही है। ऐसे में मारुति सुजुकी एक और एमपीवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। खबर है कि कंपनी इस कार को XL6 के प्रीमियम वर्जन के रूप में XL7 नाम से लॉन्च कर सकती है। तो चलिए आपको आज विस्तार से बताते हैं Maruti सुजुकी XL7 के फीचर्स और कीमत के बारे में
Maruti XL7 के फीचर्स
मारुति कंपनी अपनी मारुति सुजुकी XL7 को भारतीय बाजार में बेहद आकर्षक लुक और डिजाइन के साथ लॉन्च करेगी, जिसमें ग्राहकों को 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल के साथ-साथ ISOFIX चाइल्ड सीट, रिवर्सिंग कैमरा और वेंटिलेटर कप होल्डर जैसे बेहद आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल कर सकती है।
Maruti XL7 का इंजन और माइलेज
मारुति सुजुकी XL7 की इंजन पावर की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। तो आपको बता दें कि इस कार का माइलेज भी दमदार होगा। जानकारी के मुताबिक, मारुति सुजुकी XL7 कार आसानी से 1 लीटर पेट्रोल में 27 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगी।
Maruti XL7 की कीमत
अगर हम मारुति सुजुकी XL7 की संभावित कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी XL7 को करीब 10 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी XL7 कार अपनी ही कंपनी की Ertiga और Toyota Innova से टक्कर लेगी।
Read More
Tata को गेबली बना देगी Maruti की लाजवाब और किफायती कार टकाटक फीचर्स और लाजवाब लुक
Tata को छट्टी का दूध याद दिला देगी Maruti की छम्मक छल्लो, दमदार इंजन के साथ ढूल्ली भर फीचर्स
नाम और काम में सबकी बाप है Hyundai की चमकदार लग्जरी Suv माइलेज और कीमत भी ऐसी की जिसका कोई तोड़ नहीं