HomeऑटोमोबाइलThar की धोती उतारने आया Maruti Jimny का Thunder Edition! हाथी जैसी...

Thar की धोती उतारने आया Maruti Jimny का Thunder Edition! हाथी जैसी पावर अब मात्र 10.74 लाख में…

Thar की धोती उतारने आया Maruti Jimny का Thunder Edition! हाथी जैसी पावर अब मात्र 10.74 लाख में…, आज के समय में कई लोग अपना सफर खुद की गाड़ी से करना पसंद करते है ऐसे में ग्राहक ऑफ़ रोडिंग कार खरीदना पसंद कर रहे है। ऐसे में अगर आप भी एक ऑफ़ रोडिंग धांसू गाड़ी खोज रहे है तो हम आपके लिए लेकर आये है करोड़ो लोगो की पसंद Maruti Jimny, जिसका हाल ही में सस्ता मॉडल लांच किया है। आइये जानते है विस्तार से…

ये भी पढ़े- Royal Enfield को मार्केट से भगाने आई Mahindra की धांसू Bullet! दमदार इंजन के साथ मिलता है रेट्रो लुक

Maruti Jimny Thunder Edition- Engine Performance & Mileage

Maruti Jimny Thunder Edition में K15B नैचुरली एस्पिरेटेड वाला 1.5L पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 104 bhp की मैक्सिमम पावर और 134 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि यह गाड़ी लगभग 16.90kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Jimny Thunder Edition- Advance Technology Features

Maruti Jimny Thunder Edition में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ में 9-इंच फूल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ओवर स्पीड वार्निंग, सीट बेल्ट अलर्ट, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, नया फ्रंट बम्पर, साइड डोर क्लैडिंग और डोर वाइजर पर सिल्वर गार्निश, GPS Navigation System, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, कॉल & SMS अलर्ट जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

Maruti Jimny Thunder Edition- Price & Color

Maruti Jimny Thunder Edition की पहले कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी लेकिन अब इसकी कीमत 2 लाख रूपये कम करके 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई है। इसमें आपको Bluish Black, Nexa Blue, Granite Gray, Pearl Artic White and Sizzling Red जैसे आकर्षक कलर ऑप्शन दिए गए है।

ये भी पढ़े- Maruti Ciaz से दो दो हाथ करती है Hyundai की दमदार SUV, तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स भी है जबरदस्त, देखे कीमत

Deepak Vishwakarma
Deepak Vishwakarma
मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular