Homeऑटोमोबाइल32Km माइलेज और सनरूफ के साथ धूम मचाने आ रही है Maruti...

32Km माइलेज और सनरूफ के साथ धूम मचाने आ रही है Maruti DZIRE!

32Km माइलेज और सनरूफ के साथ धूम मचाने आ रही है Maruti DZIRE! , देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही मार्केट में कॉम्पैक्ट सेडॉन सेगमेंट की नंबर-1 कार Maruti Dzire का नया मॉडल लांच करने जा रहा है। इस सेगमेंट में कंपनी द्वारा इसमें सनरूफ दिया जा रहा है जो इस सेगमेंट में किसी भी कार में देखने को नहीं मिलता है। आइये जानते है क्या होगा नई Maruti DZIRE में खास!

ये भी पढ़े- Royal Enfield को धूल चटाने Mahindra ने लांच की धांसू Bullet! देखे कीमत और फीचर्स

नई Maruti DZIRE में मिलेगा सनरूफ

हाल ही में टेस्टिंग के दौरान नई Maruti DZIRE का नया लुक और डिज़ाइन देखने को मिला जिसमे सनरूफ भी नजर आया। मार्केट में इस कार का मुकाबला Honda Amaze, Hyundai AURA और Tata Tigor से होगा। इस कार में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिल रहे है। इसमें आपको नया फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील और टेल लैंप दिए जाएंगे जिससे यह और भी ज्यादा आकर्षित बाजार आएगी।

कैसा होगा नई Maruti DZIRE का इंजन और माइलेज

नई Maruti DZIRE के बारे में अधिक जाने तो इसमें कंपनी द्वारा1.2 लीटर ‘Z’ सीरीज डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके इस्तेमाल हाल ही में लांच हुई SWIFT में किया गया था. इसमें आपको CNG ऑप्शन भी देखने को मिलेगा। वर्तमान में Maruti DZIRE का पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी और CNG वेरिएंट 31.12 किमी तक का माइलेज देता है. उम्मीद है कि, ये माइलेज और भी ज्यादा होगा.

नई Maruti DZIRE में मिलेंगे और भी ज्यादा फीचर्स

नई Maruti DZIRE में पहले से ज्यादा फीचर्स देखने को मिल सकते है जिसमे 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, प्रीमियम केबिन और 6 एयरबैग के अलावा इसमें क्रूज़ कंट्रोल, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और विशाल इंटीरियर जैसे फीचर्स इसमें दिए जा सकते है।

नई Maruti DZIRE की कितनी होगी कीमत?

नई Maruti DZIRE की कीमत 6.57 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 9.34 लाख रुपये है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इसकी कीमत में थोड़ी बहुत बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Related News:-

महज 95,000 रुपये में धड़ल्ले से बिक रही 100km/kg माइलेज वाली Bajaj की ये धांसू बाइक

Thar का सूपड़ा साफ कर देंगा Maruti की SUV का डेशिंग लुक, पावरफुल इंजन और माइलेज भी है शामिल, देखे कीमत

Maruti की सबसे सस्ती 7-सीटर कार कर रही धमाल, 27 का दमदार माइलेज के साथ शानदार फीचर्स भी है शामिल, देखे कीमत

Tata Nexon का लोहा ठंडा कर देंगी Renault की यह दमदार SUV, तगड़े माइलेज के साथ कंटाप फीचर्स भी है मौजूद

Nexon की बत्ती बुझा देंगी Hyundai की धासु कार, झन्नाट माइलेज के साथ फीचर्स भी है तगड़े, देखे कीमत

RELATED ARTICLES

Most Popular