Thursday, February 20, 2025
HomeऑटोमोबाइलInnova का गेम ओवर कर देंगी Mahindra की मछली की आकार...

Innova का गेम ओवर कर देंगी Mahindra की मछली की आकार की MUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Innova का गेम ओवर कर देंगी Mahindra की मछली की आकार की MUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत सड़क पर निकलते ही गाड़िया ही गाड़िया देखने को मिलती है, और देश में अब हैचबैक कार के साथ MUV सेगमेंट की डिमांड देखने को मिल रही है, इस सेगमेंट की मांग इस लिए है क्योकि इसमें भरपूर स्पेस देखने को मिलता है. ऐसी ही एक दमदार MUV है Mahindra Marazzo, यह कार अपने स्पेस और माइलेज के लिए अच्छी खासी जानी जाती है. मार्केट में इसका मुकाबला टोयोटा इन्नोवा से देखने को मिलता है और यह इन्नोवा को चारो खाने चित कर देती है. तो आइये जानते है इसके बारे

Mahindra Marazzo MUV का दमदार इंजन

यह भी पढ़े- Creta जैसी दिग्गज गाड़ी की वाट लगा देगी Maruti की धांसू कार, 40kmpl माइलेज और क्वालिटी फीचर्स की है भरमार

आपको बता दे की इंजन की बात करे तो मराजो में कंपनी 1.5 लीटर का डीजल इंजन प्रदान किया गया है। ये टर्बो चार्ज्ड इंजन है और 120.9 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही कार आपको मेनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही मिलेगी और इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल रहा है। आपको बता दे की मराजो के माइलेज की बात की जाए तो कम्पनी दावा करती है की यह 17.3 kmpl का तगड़ा माइलेज देती है.

Mahindra Marazzo MUV के ब्रांडेड फीचर्स

यह भी पढ़े- Innova का सत्यानाश कर देगी TATA की नयी SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ कीमत होगी छटाक भर

फीचर्स का देखे तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार-प्ले के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED DRL, 17-इंच अलॉय व्हील्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर/कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, क्रूज कंट्रोल, 2 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, स्‍पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई झन्नाटेदार फीचर्स मिलते हैं. 

Mahindra Marazzo MUV की कीमत

कीमत का देखेतो आपको बता दे की यह कई कलर विकल्प में आती है. और इसकी कीमत 14.10 लाख रु एक्स शोरूम से शुरू होकर 16.46 लाख रुपये एक्स शोरूम तक देखने को मिलती है। और मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला इनोवा से देखने को मिलता है.

Rohit devde
Rohit devde
मेरा नाम रोहित देवड़े है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular