Bullet का क्रेज खतम कर देगी Kawasaki की धांसू बाइक, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत दोस्तों, आज हम आपको एक बेहतरीन बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. ये बाइक है कावासाकी W175. ये न सिर्फ दमदार इंजन के साथ आती है बल्कि इसकी कीमत भी काफी हद तक बजट के अनुकूल है. आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में सब कुछ…
kawasaki W175 Bike का दमदार इंजन और शानदार लुक
kawasaki W175 एक दमदार इंजन और शानदार लुक वाली बाइक है. इसमें आपको 177 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. ये इंजन 7500 RPM पर 13 PS की पावर और 6000 RPM पर 13.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कुल मिलाकर रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए ये एक काफी दमदार इंजन है.
kawasaki W175 Bike के क्वालिटी फीचर्स
यह भी पढ़े- Innova से दो-दो हाथ करेगी Mahindra की धांसू गाड़ी, प्रीमियम फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
कावासाकी W175 में कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं. इसमें आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज मिलता है. साथ ही अलॉय व्हील्स और स्पोक व्हील्स का विकल्प भी दिया गया है.
kawasaki W175 Bike की कीमत
भारतीय बाजार में कावासाकी W175 की शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपये रखी गई है. इस कीमत में आपको मिलने वाले फीचर्स के लिहाज से ये एक अच्छी डील साबित हो सकती है.