HomeऑटोमोबाइलPunch को धोबी की तरह धो देगी Hyundai की ये धांसू SUV!...

Punch को धोबी की तरह धो देगी Hyundai की ये धांसू SUV! महज 6 लाख में फीचर्स की भरमार

Punch को धोबी की तरह धो देगी Hyundai की ये धांसू SUV! महज 6 लाख में फीचर्स की भरमार, मिनी SUV में Tata Punch ने मार्केट पर कब्ज़ा कर रखा है। ऐसे में Hyundai ने मार्केट में अपना तुरुप का इक्का उतारा है जिसका नाम Hyundai Exter है। यह दमदार कार इसे लोगो द्वारा बेहद पसंद किया गया है। यह अपनी किफायती कीमत और माइलेज से Punch का मार्केट से खात्मा करने में लगी है. तो आइये जानते है इसके बारे में. ..

ये भी पढ़े- मात्र 6 लाख रुपये में घर लाये Maruti की लक्ज़री फैमिली कार, दमदार इंजन के साथ टनाटन फीचर्स

Hyundai Exter SUV- Features

  • Hyundai Exter SUV में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट के साथ फूल इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 15 इंच का डुअल-टोन अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सुनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल AC जैसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है।
  • Hyundai Exter SUV में आपको EBD के साथ ABS, 6 एयरबैग, 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, ESS, बर्गलर अलार्म जैसे एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

Hyundai Exter SUV- Engine & Mileage

Hyundai Exter SUV में 1.2L Bi-fuel Kappa petrol with CNG इंजन दिया गया है जो कि 69 PS की मैक्सिमम पावर और 95.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह SUV पेट्रोल में 19kmpl और CNG में 27km/kg माइलेज देने में सक्षम है।

Hyundai Exter SUV- Price

Hyundai Exter SUV की कीमत में 6 लाख रु एक्स शोरूम से लेकर 10.10 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखी गयी है। इसका मुकाबला Tata Punch से होता है। इसमें आपको फियरी रेड, titan ग्रे, कॉस्मिक ब्लू जैसे कलर विकल्प शामिल किये गए है।

ये भी पढ़े- Brezza का किस्सा खत्म कर देंगी Mahindra की दमदार SUV, तगड़े माइलेज और फीचर्स भी है लालनटॉप, देखे कीमत

Deepak Vishwakarma
Deepak Vishwakarma
मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular