HomeऑटोमोबाइलApache का घमंड तोड़ रही Honda की ये धांसू बाइक! पावर और...

Apache का घमंड तोड़ रही Honda की ये धांसू बाइक! पावर और स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बो

Apache का घमंड तोड़ रही Honda की ये धांसू बाइक! पावर और स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बो, Honda Unicorn 150cc सेगमेंट में एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से है जिसे इसकी ईंधन दक्षता, आरामदायक सवारी और टिकाऊपन के लिए जाना जाता है। यह पहली बार 2005 में लॉन्च हुई थी और तब से इसे कई अपडेट और वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।

ये भी पढ़े- 21 नये लेटेस्ट फीचर्स के साथ लांच हुई नई Hyundai Creta! जाने इसकी खासियत

Honda Unicorn 150- Engine & Mileage

Honda Unicorn के इंजन पावर और परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें 149.5cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है जो कि 14 bhp @ 8000 rpm पावर और 13.2 Nm @ 6000 rpm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक 50-60 kmpl (लगभग) देने में सक्षम है।

Honda Unicorn 150- Features

Honda Unicorn की खासियत की बात करे तो इसमें आपको सिंगल-चैनल ABS, फ्रंट डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलते है. इसके अलावा इसमें आपको फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक, फ्रंट – 80/90-17, रियर – 100/90-17 टायर दिया गया है।

Honda Unicorn 160- Price

Honda Unicorn कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत ₹94,536 से लेकर ₹99,936 रूपये तक होती है। इसमें आपको स्पोर्ट्स रेड, मैट ब्लू मेटैलिक, मैट सिल्वर मेटैलिक, मेटैलिक ब्लू, पर्ल स्नो व्हाइट, मैट ग्रैफाइट ग्रे कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है।

ये भी पढ़े-

Deepak Vishwakarma
Deepak Vishwakarma
मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular