HomeऑटोमोबाइलHonda की सबसे सक्सेसफुल बाइक अब 100cc में! मात्र 64,900 रुपये में...

Honda की सबसे सक्सेसफुल बाइक अब 100cc में! मात्र 64,900 रुपये में 70km का माइलेज

Honda की सबसे सक्सेसफुल बाइक अब 100cc में! मात्र 64,900 रुपये में 70km का माइलेज। मार्केट में फिलहाल माइलेज वाली गाड़ियों की डिमांड है! ऐसे में Honda की सबसे सक्सेसफुल बाइक Shine को 100cc सेगमेंट में उतारा गया है जिसे लोगो द्वारा बेहद पसंद किया गया था। इसे मार्केट में Hero Splendor के मुकाबले उतारा गया है। आइये जानते है इसकी खासियत!

ये भी पढ़े- 35 KM के तगड़े माइलेज से Punch की बोलती बंद कर देंगी Maruti की दमदार माइलेज की महारानी कार, शानदार फीचर्स के साथ देखे कीमत

Honda Shine 100- Engine & Mileage

Honda Shine 100 में आपको आधुनिक तकनीक से लेस 98.98cc का Si इंजन दिया गया है जो कि 5.43KW की पावर और 8.05NM का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक लगभग 70kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।

Honda Shine 100- Features

Honda Shine 100 में मॉडर्न ज़माने के हिसाब से तैयार किया गया है जिसमे आपको एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), सेल्‍फ़/किक स्‍टार्ट इंजन स्टार्ट, टेलिस्कोपिक फ़्रंट फ़ोर्क्स, रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्ज़ॉर्बर, साइड स्टैंड अलर्ट, एनालॉग डिजिटल मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए जा रहे है।

Honda Shine 100- Price

Honda Shine 100 को मार्केट में महज 64,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुवाती कीमत में लांच किया गया है। कम कीमत के अलावा इसमें आपको कई सारे आकर्षक रंग और बेहतर ग्राफ़िक्स देखने को मिल रहे है।

ये भी पढ़े- Splendor को मार्केट से फाड़ी कर देंगी Bajaj की पेट्रोल सूंघ कर चलने वाली बाइक, पावरफुल इंजन और तगड़े फीचर्स भी है शामिल, देखे कीमत

Deepak Vishwakarma
Deepak Vishwakarma
मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular