Homeऑटोमोबाइलकिफायत और कम्फर्ट का पूरा पैकेज है Honda की ये बाइक! पैसा...

किफायत और कम्फर्ट का पूरा पैकेज है Honda की ये बाइक! पैसा वसूल माइलेज वो भी मात्र ₹73,478 में…

किफायत और कम्फर्ट का पूरा पैकेज है Honda की ये बाइक! पैसा वसूल माइलेज वो भी मात्र ₹73,478 में…, Honda CD 110 Dream भारत में सबसे लोकप्रिय कम्यूटर बाइक्स में से एक है। इसकी लोकप्रियता का कारण इसका दमदार माइलेज, कम रखरखाव और किफायती कीमत है। आइए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं:

ये भी पढ़े- JIO-Airtel के लिए मुसीबत बना BSNL! घर-घर पहुँचा रहा फ्री में SIM

Honda CD 110 Dream का दमदार है इंजन

Honda CD 110 Dream के इंजन की बात करे तो इसमें 109.51 cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, S.I. इंजन दिया गया है जो कि 8.67 bhp @ 7500 rpm की अधिकतम पावर और 9.30 Nm @ 5500 rpm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक लगभग 60 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

Honda CD 110 Dream के लाजवाब फीचर्स

Honda CD 110 Dream के फीचर्स की बात करे तो इसमें एनालॉग Instrument Console, स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड अलार्म, लो फ्यूल इंडिकेटर, Kick and सेल्फ स्टार्ट, Halogen Bulb जैसे कई फीचर्स दिए गए है। इसमें आपको 9.1 लीटर फ्यूल टैंक और 86 kmph की हाई स्पीड दी गई है।

ये भी पढ़े- iPhone की आँखों में काँटे की तरह चुभ रहा OnePlus का ये सस्ता 5G स्मार्टफोन, देखे कीमत और फीचर्स

Honda CD 110 Dream की कीमत

Honda CD 110 Dream की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत ₹73,478 एक्स शोरूम रखी गई है। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिसमे Black with Blue, Black with Grey, Black with Red और Black with green शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular