Raider को मार्केट से भगाने आई Hero की नई बाइक! महज ₹95,000 में देती है 66km का माइलेज, Hero Xtreme 125R एक 125cc स्पोर्टी मोटरसाइकिल है जिसे Hero MotoCorp द्वारा भारत में लॉन्च किया गया है। यह अपनी स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन और किफायती कीमत के लिए जानी जाती है।
ये भी पढ़े- माइलेज में सभी बाइक्स का बाप है Bajaj की ये बाइक! जो सस्ती कीमत में देती है 80km का माइलेज
Hero Xtreme 125R: Engine & Mileage
Hero Xtreme 125R में 124.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो कि 11.4 बीएचपी की पावर और10.5 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जिसे 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक लगभग 66kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। यह बाइक 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 5.9 सेकंड में तय कर लेती है।
Hero Xtreme 125R: Features
Hero Xtreme 125R में फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्प्लिट पिलियन ग्रैब्रेल्स, टेलिस्कोपिक फ़्रंट फ़ोर्क और रियर मोनोशॉक, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ), हैज़र्ड लैंप, मोनोशॉक सस्पेंशन, 276mm फ्रंट डिस्क ब्रेक (ABS के साथ वैकल्पिक), 120/80-17 रियर टायर जैसे फीचर्स दिए गए है।
Hero Xtreme 125R: Price
Hero Xtreme 125R की शुरुवाती कीमत ₹95,000 रूपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से लेकर ₹99,500 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसमें आपको तीन रंग कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टॉर्म रेड और स्टेलियन ब्लैक देखने को मिलते है। इस बाइक का मुकाबला Honda SP125, TVS Raider जैसी बाइक से होता है।
ये भी पढ़े- 17000 रूपये में अपने आलसी बेटे को दिलाये Hero की मटकुल मैना, जहरीले फीचर्स के साथ आतंकी लुक