Homeऑटोमोबाइल125cc सेगमेंट में मौजूद हैं KEEWAY की ये धांसू बाइक! दिलाती है...

125cc सेगमेंट में मौजूद हैं KEEWAY की ये धांसू बाइक! दिलाती है Yamaha RX100 की याद

125cc सेगमेंट में मौजूद हैं KEEWAY की ये धांसू बाइक! दिलाती है Yamaha RX100 की याद, KEEWAY SR125 एक आकर्षक और स्टाइलिश 125 सीसी मोटरसाइकिल है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। यह बाइक अपने रेट्रो लुक और आधुनिक फीचर्स के लिए जानी जाती है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- Tata ने दी भारत को नई इलेक्ट्रिक SUV की सौगात, 585Km लंबी रेंज के साथ Premium लुक

KEEWAY SR125 का देखे रेट्रो लुक

KEEWAY SR 125 का लुक रेट्रो की तरह नजर आता है इसे कंपनी ने सिंपल डिज़ाइन के बेस पर उतारा है। इसमें आपको टीयर ड्रॉप शेप के साथ कॉम्पैक्ट साइड पैनल, छोटे हैलोजन हेडलाइट, सिंगल पॉड कलर का डिजिटल डिस्प्ले ऊपर दिया गया है जो इसे रेट्रो लुक प्रदान करता है। इसके आलावा इसमें व्हाइट, रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन मिल जाते है।

KEEWAY SR125 में मिलता है पावरफुल इंजन

KEEWAY SR125 में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें 125CC वाला सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन, 2 वॉल्व, SOHC और एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 9000 RPM तक 9.7HP और 7500 RPM तक 8.2NM की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़े- डेढ़ लाख वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक पर 25,000 रुपये की छूट! 187km की रेंज के साथ मिलता है स्टाइलिश लुक

KEEWAY SR125 की खासियत

KEEWAY SR125 में आपको मिल जाता है 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक, इसके साथ में अगर हम इसके वजन की बात करे तो इसका वजन 120 किलो है। इसके फ्रंट और रियर ब्रेक में सिंगल डिस्क लगा है। कॉम्बो ब्रैकिंग सिस्टम के साथ गाड़ी में 17 इंच के स्पोक व्हील लगे हैं।

KEEWAY SR125 की कीमत और मुकाबला

मार्केट में इसे होंडा शाइन और TVS रैडर के मुकाबले में उतारा गया है। इस बाइक की कीमत 1.19 लाख रुपए रखी गई है। जो बाकि बाइक्स से काफी ज्यादा है जिसकी वजह से यह कमजोर नजर आ रही है। इस कीमत में आपको इंडिया में 160cc सेगमेंट में TVS अपाचे और यमाहा FZ सीरीज मिल जाते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular