सभी SUV’s को पछाड़ देश की No.1 बनी SUV बनी यह कार! मुँह ताकती रह गई Baleno-Swift, यह खबर सुनकर बेहद खुशी हुई कि टाटा पंच ने भारत की नंबर 1 SUV का ताज अपने नाम किया है! यह टाटा मोटर्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और साथ ही यह भारत में स्वदेशी कारों के बढ़ते कद का भी प्रमाण है। पिछले 6 महीनो में Tata Punch की बिक्री काफी तेज रही जिसके चलते इसे no.1 का ताज पहनाया गया। आइये जानते है कुछ खास जानकारी।
ये भी पढ़े- 5.5 लाख रुपये में 26 किमी/लीटर का माइलेज देने वाली सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें
Tata Punch SUV की पिछले 6 महीने की सेल्स
- फरवरी 2024- 18,438 यूनिट
- मार्च 2024- 17,547 यूनिट
- अप्रैल 2024- 19,158 यूनिट
- मई 2024- 18,949 यूनिट
- जून 2024- 18,238 यूनिट
- जुलाई 2024- 16,121
Tata Punch SUV के स्पेसिफिकेशन्स
Tata Punch SUV में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT के साथ आता है। माइलेज की बात करे तो यह मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
ये भी पढ़े- महज इतनी सी कीमत में लांच हुई Mahindra की धांसू Bullet! करेगी मार्केट से Royal Enfield का पत्ता कट
Tata Punch SUV में मिलते है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स
Tata Punch SUV में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले फीचर्स देखने को मिल जाते है जिसमे 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। अगर हम सेफ्टी के नजरिये से इस कार को देखे तो ये दुनिया की सबसे सेफेस्ट कारो में से एक है। इसमें कई खास सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है।