Homeऑटोमोबाइलयुवाओ की दिलरुबा TVS Apache को ख़रीदे मात्र 36 हजार रूपये में

युवाओ की दिलरुबा TVS Apache को ख़रीदे मात्र 36 हजार रूपये में

युवाओ की दिलरुबा TVS Apache को ख़रीदे मात्र 36 हजार रूपये में भारत के दोपहिया वाहन बाजार में एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक्स की मांग तेजी से बढ़ी है. इस सेगमेंट में हीरो, TVS और यामाहा जैसी कंपनियों की बाइक्स मौजूद हैं. जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. अगर बात करें TVS Motors की तो कंपनी के पास Apache RTR160 बाइक है. जो अपने स्पोर्टी डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के लिए पॉपुलर है.

Bolero की लंका लगाने आ रही 11 सीटर MPV Carnival धांसू इंजन और शानदार डिजाइन के साथ मार्केट में मचाएगी बवाल

TVS Apache की इंजन डिटेल्स

कंपनी की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RTR160 में आपको फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी पर आधारित 159.7cc का इंजन मिलता है. यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन है और 16.04Ps की अधिकतम पावर के साथ-साथ 13.85Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इस बाइक में सिंगल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है. यह 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देती है.

TVS Apache की कीमत

TVS Apache RTR160 बाइक 1.20 लाख रुपये से लेकर 1.27 लाख रुपये की कीमत में बाजार में आती है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं. लेकिन कम बजट की वजह से दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. तो आज इस रिपोर्ट में हम आपको इसके कुछ पुराने मॉडल्स पर ऑनलाइन मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताएंगे.

Honda के इतिहास को चुनौती देने पेश हुई Maruti Dzire, मिलेगा सनरूफ के साथ 25 km का बेमिसाल माइलेज जीतेगा दिल

TVS Apache पर बेस्ट ऑफर

आप Olx वेबसाइट पर 2014 मॉडल की TVS Apache RTR160 बाइक देख सकते हैं. इस बाइक की कंडीशन अच्छी है और इसे 35,000 किलोमीटर चलाया जा चुका है. इस बाइक को यहां से 36,000 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Olx वेबसाइट पर सफेद रंग की 2015 मॉडल TVS Apache RTR160 बाइक को लिस्ट किया गया है. इस बाइक को इसके मालिक ने 40,000 किलोमीटर चलाया है और इसे यहां 40,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है.

Himanshu
Himanshu
मेरा नाम हिमांशु है मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़ी खबरे लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular