बड़ी फैमिली लेकिन छोटा है बजट! ये 7 सीटर कारें हैं बेस्ट, 27 का माइलेज और कीमत 5.33 लाख, अगर हम ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करे तो आजकल लोग सेडॉन कार की जगह 7 सीटर कार लेने ज्यादा पसंद कर रहे है। अगर आप भी एक अच्छी 7 सीटर कार की तलाश में है तो हम आपके लिए लेकर आये है कम बजट में शानदार 7 सीटर गाड़ियाँ। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…
ये भी पढ़े- मात्र ₹20,000 में आपके घर के आंगन में खड़ी होगी 195km रेंज वाली OLA की स्टाइलिश स्कूटर
1. Maruti Suzuki EECO

इस लिस्ट में सबसे सस्ती 7 सीटर कार है Maruti Suzuki EECO जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें आपको 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें पेट्रोल के साथ CNG ऑप्शन भी मिलता है। यह कार पेट्रोल में लगभग 20kmpl और CNG में 27 km/kg तक माइलेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत की बात करे तो इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होती है।
2. Maruti Suzuki Ertiga

7-सीटर गाड़ी में जिस कार ने दबदबा बनाकर रखा है वो है Maruti Suzuki Ertiga जिसकी मार्केट में बेहद डिमांड है और ग्राहक इसे लेना ज्यादा पसंद कर रहे है क्योकि इसमें आपको प्रीमियम लुक के साथ माइलेज भी शानदार मिल रहा है। इस कार में 7 लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते है। इसमें 1.5 लीटर की का K-सीरीज डुअल जेट इंजन दिया गया है जो कि 101hp की पावर और 136 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार पेट्रोल मोड में लगभग 20.51kmpl तक माइलेज और CNG में 26km/kg तक माइलेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत 8.69 लाख से शुरू एक्स शोरूम कीमत से शुरू होती है।
ये भी पढ़े- Honda को कड़ी टक्कर देंगा TVS का शानदार स्कूटर, धाकड़ इंजन और तगड़े माइलेज के साथ देखे कीमत
3. KIA Carens

KIA Carens एक फॅमिली कार होने के साथ-साथ एक प्रीमियम कार भी है जिसमे 7 लोगो के बैठने की उत्तम व्यवस्था मिलती है। इसके डायमेंशन बड़े होने के साथ-साथ इसमें ज्यादा बूट स्पेस देखने को मिलता है। इसमें आपको 3 इंजन ऑप्शन देखने को मिलते है जो क्रमशः 1.5L GDi पेट्रोल, 1.5L पेट्रोल और 1.5L CRDI डीजल इंजन है। इसमें आटोमेटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन दोनों देखने को मिल जाते है। इसकी कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 10.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो जाती है।