OLA को टक्कर देने आया 136km की लंबी रेंज वाला Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर, अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो अब आपके लिए Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहतरीन विकल्प बन गया है. यह एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो ओला और iQube जैसे नामी स्कूटर्स को टक्कर देता है. आइए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.
ये भी पढ़े- मिडिल क्लास फैमिली चहीती बनी Maruti की ये सस्ती वाली लक्ज़री कार! मात्र 5 लाख में 33.85km/kg माइलेज
Ampere Nexus- Range
Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4kW की बैटरी पावर दी गई है, स्कूटर की टॉप स्पीड 93km/h है. स्कूटर में आपको 3kWh का शानदार बैटरी पैक मिलता है जो इस स्कूटर को 136km की रेंज देने का दावा करता है. इसे फुल चार्ज होने में 3.3 घंटे का समय लगता है.
Ampere Nexus- Features
Ampere Nexus के फीचर्स की बात करे तो इसमें LED DRL और हेडलैंप, एप्रन पर लगे टर्न इंडिकेटर्स, 6.2-इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो राइडर को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/SMS अलर्ट की जानकारी देता है.
ये भी पढ़े- Bullet को 440 वॉल्ट का झटका देने आई Hero Mavrick 440, कीमत में कम इंजन में दम…
Ampere Nexus- Price
Ampere Nexus की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपये तक जाती है. इसका मुकाबला Ather Rizta, TVS iQube, Hero Vida V1 Pro, Ola S1 Air और Bajaj Chetak जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है.