Maruti ने खेला बड़ा दाव! Alto 800 को बंद कर लांच की कम कीमत में 34kmpl का माइलेज देने वाली कार ऑटोसेक्टर में बहुत सी कारे मौजूद है पर सबसे ज्यादा डिमांड माइलेज कारो की ही रहती है. इसी कारो में से एक थी मारुती की Alto 800 जिसका अब प्रोडक्शन बंद कर दिया है. इसका मुख्य कारन यह इंजन BS-6 मानकों को पूरा नहीं करता है. इस लिए अब कंपनी ने इसे बंद कर दिया। इसे बंद कर इसकी जगह कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल Tour H1 है. जो की आल्टो के 10 पर बेस्ड है. तो आइये जानते है इसके बारे में..
Alto Tour H1 Car का दमदार इंजन और माइलेज
Alto Tour H1 के इंजन की बात करे तो इसमें पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प कंपनी ने दिए है. इसमें कंपनी ने 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और डुअल VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की पेट्रोल में 66 bhp का अधिकतम पावर और 89 Nm का अधिकतम पावर टॉर्क जनरेट करती है. वही CNG में यह इंजन 56 bhp का पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वही माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह पेट्रोल में 22.05 km/pl का माइलेज और CNG में 34.46 km/Kg का माइलेज देती है.
Alto Tour H1 Car के स्टेंडर्ड फीचर्स
यह भी पढ़े- Creta और Punch का चैन छीन लेगी Maruti की धांसू कार, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
Alto Tour H1 के फीचर्स का देखे तो इसमें इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल एयरबैग, प्री-टेन्शनर, फोर्स लिमिटेड के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड लिमिट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग जैसे सेफ्टी फीचर्स और फीचर्स मिलते है.
Alto Tour H1 Car की किफायती कीमत
Alto Tour H1 के कीमत की बात करे तो को इस कंपनी ने तीन कलर विकल्प मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मेटालिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में पेश किया है। और इसकी कीमत 4.80 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती और 5.70 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.