Homeऑटोमोबाइल36 साल पहले Royal Enfield 350 की कीमत थी इतनी, देखें पुरानी...

36 साल पहले Royal Enfield 350 की कीमत थी इतनी, देखें पुरानी बिल की तस्वीर!

आजकल सड़कों पर रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का जलवा है। ये बाइक अब हर युवा की पहली पसंद बन चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 36 साल पहले ये बाइक कितने सस्ते दामों पर मिलती थी? जी हां, हम बात कर रहे हैं 1986 की रॉयल एनफील्ड 350 की, जिसकी कीमत जानकर आपको आज के दौर में यकीन करना मुश्किल होगा।

1980 के दशक में रॉयल एनफील्ड 350 की कीमत थी केवल 18,700 रुपये। जी हां, यह वही बाइक है जिसे आजकल लोग दो लाख रुपये से ज्यादा खर्च करके खरीदते हैं। ये पुरानी कीमत एक सोशल मीडिया पोस्ट में सामने आई है, जिसमें 1986 में खरीदी गई इस बाइक का बिल दिखाया गया है। यह बिल झारखंड के संदीप ऑटो कंपनी का है, और इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उस समय के हिसाब से यह बाइक कितनी सस्ती थी।

आजकल के मुकाबले ये कीमत बेहद कम थी, और इसी वजह से रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को उस समय लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता था। वहीं, अब इस बाइक के लिए आपको 1.24 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये तक की राशि चुकानी पड़ती है। यह आंकड़ा 1980 के दशक की तुलना में दस गुना से भी ज्यादा है, और इसे देखना बहुत दिलचस्प है कि कैसे वक्त के साथ इस बाइक की कीमत आसमान छूने तक पहुंच गई है।

तो अगर आप भी रॉयल एनफील्ड के शौक़ीन हैं, तो इस 36 साल पुरानी तस्वीर को देखकर कुछ यादें ताज़ा कर सकते हैं!

RELATED ARTICLES

Most Popular