खूनी फल के नाम से फेमस ये फल, इतनी खूबियाँ की लोग खाते है मजे से, पढ़िए इस खूनी फल का नाम।
आज जिस फल की हम बात कर रहे है उस फल का नाम खूनी संतरा है। जो की आम संतरे से बहुत ही ज्यादा ताकतवर है। जबकि ये संतरा खून की तरह दिखने की वजह से इस संतरे को खून वाला संतरा कहाँ जाता है ये संतरा आम संतरे से काफी अलग होता है और आपको इस संतरे में कई तरह के मिनरल,विटामिन पाए जाते है और इसका स्वाद भी काफी अलग होता है आम संतरे से।
फायदे इस संतरे के
- एंटीऑक्सीडेंट गुण हो सकते हैं
- एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण हो सकते हैं
- एंटी-अर्थरिटिक (गठिया रोधी) गुण हो सकते हैं
- एंटी-कैंसर (कैंसर रोधी) गुण हो सकते हैं
- एंटी-अल्सर (अल्सर रोधी) गुण हो सकते हैं
- एंटी-टाइफाइड (टाइफाइड रोधी) गुण हो सकते हैं
- विटामिन c,विटामिन e
खूनी संतरा की खेती
खूनी संतरा की खेती करने के लिए सबसे पहले इस फल के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है। इस फल की खेती बहुत ही आसान तरीके से की जाती है और आपको बता दे इस फल की खेती करने के लिए इस फल के बीजो की जरूरत होगी और उसके बाद इन बीजो को तैयार कर खेत में लगा दिया जाता है और इन पेड़ को बड़ा होने के लिए लगभग 2 से 3 साल लगते है।
खूनी संतरा से होने वाली कमाई
इस खूनी फल की कीमत की बात की जाए तो बाजार में 500 से 600 रूपये किलो मिलते है और इस फल की बाजार में काफी डिमांड भी है हर कोई इस फल को खाना भी बेहद पसंद करता है और अगर आप इस फल की खेती करते है तो आपको महीने कम से कम 60 हजार रूपये तक कमा सकते है। इस फल की खेती आप एक से दो एकड़ में भी कर सकते है।