Homeखेती किसानीपढ़े खेत में नमक डालने से होते है ये फायदे और नुकसान,...

पढ़े खेत में नमक डालने से होते है ये फायदे और नुकसान, जाने किसान के आने वाला काम

पढ़े खेत में नमक डालने से होते है ये फायदे और नुकसान, जाने किसान के आने वाला काम।

खेत में नमक के फायदे

  • नमक का छिड़काव करने से मिट्टी में नमी बनी रहती है।
  • जबकि धान की फसल बिना बारिश के 15 दिन तक सुरक्षित रह सकती है।
  • और इससे भूमि की उर्वरता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
  • यह अनुभव उमरी के समृद्ध किसान सतीश जोशी ने पत्रिका से साझा किया है।
  • उन्होंने इस तकनीक का उपयोग करके कम बारिश के
  • दौरान अपने खेत में धान की फसल को बचाया है।

खेत में नमक के नुकसान

बढ़ती पानी में मौजूद घुले हुए लवणों की मात्रा के कारण भूमि भी बंजर होती जा रही है। अगर किसान इसी तरह हर फसल में साल-दो साल में नमक डालते रहेंगे तो न सिर्फ फसल उत्पादन प्रभावित होगा, बल्कि मिट्टी पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। यह नमक ईंट बनाने वाले मजदूरों को बीमारियों से ग्रसित कर सकता है। इससे मिट्टी मिलाने (गारा बनाने) वाले मजदूरों के हाथ-पैर पिघलने लगते हैं। वे कई प्रकार के त्वचा रोगों की चपेट में आ जाते हैं। इतना ही नहीं इससे घर बनाने वाले को भी नुकसान होता है। नमक मिली मिट्टी से बनी ईंटें नींव को कमजोर कर देती हैं और उन पर लगा प्लास्टर भी जल्दी झड़ने लगता है।

यह भी पढ़े पहाड़ों में मिलने वाली ये जड़ी-बूटी स्किन कैंसर साथ कई खतरनाक बिमारियों की लिए है असरदार, पढ़िए इस पहाड़ों की रानी का नाम

Muskan Kumari
Muskan Kumari
मेरा नाम मुस्कान कुमारी है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके खेती-किसानी से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular