पीला सोना काला सोना छोड़कर अब शुरू कीजिए लाल सोने की खेती, जिसकी कीमत लाखों रुपए किलो है, किसान होंगे लखपति।
पीला सोना काला सोना बहुत देखा होगा पर आज आपके लिए हम लाल सोने की खेती लेकर आए हैं आप जान के हैरान होंगे कि दुनिया में लाल सोना भी पाया जाता है पर यह एक ऐसा सोना है जिसका सेवन करके आप काफी लंबे समय तक जवान रह सकते हैं इस चीज का नाम केसर है।
केसर के कई तरह के फायदे होते हैं और केसर की खेती करने वाले किसान काफी ज्यादा लखपति और अमीर होते हैं क्योंकि सरकार भी इस फसल की खेती पर काफी अच्छा सब्सिडी भी देती है।
केसर को कैसे उगाया जाता है
केसर को उगाने के लिए पहले केसर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होना आवश्यक है और साथ ही साथ आपको जलवायु पर भी काफी गौर से ध्यान देना पड़ेगा और खेतों को तैयार करने के लिए गोबर की खाद और अन्य खाद को मिलाकर खेतों को उपजाऊ बनाना पड़ेगा उसके बाद केसर के बीजों को खेतों में बोलना पड़ेगा उससे पहले आपको बताने की जल निकास वाली काली दोमट मिट्टी की ज्यादा आवश्यकता होती है क्योंकि इस मिट्टी में अच्छी पैदावार भी होती है ठंड मौसम में और ठंडी जगह पर ही केसर की खेती की जा सकती है केसर घूमने में काफी ज्यादा समय भी लगता है जिस वजह से काफी ज्यादा केसर महंगा होता है।
कमाई
केसर की कीमत की बात की जाए तो आप लोगों को अंदाजा ही होगा कि केसर की क्या ही कीमत है100 ग्राम भी केसर आपको हजारों रुपए का मिलेगा तो आप अगर केसर की खेती करते हैं तो आप काफी ज्यादा रईस और लखपति बन सकते हैं तो शुरू कीजिए एक बार केसर की खेती और बन जाइए लखपति ।
केसर की खेती में कितनी आएगी लागत
कैसा जैसे लाखों रुपए किलो होता है तो केसर की खेती में आपकी ₹200000 तक की लागत आएगी और फिर उसका आपको डबल से ट्रिपल कमाने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़े ठंड में मिलने वाला राजा, सेवन से आप रहेंगे हमेशा स्वस्थ, नाम सुन लोगों के मुंह में आता है पानी