चीन का सबसे फेमस फल, बाहर दिखता है खतरनाक और अंदर से बहुत नरम, जानिए इस फल के फायदे।
आज एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे है जो की बहार के देशों उगता है ये फल चीन में भी उगाया जाता है काफी महंगा भी होता है ये फल और आपको और कई लोग इस फल के बारे नहीं भी जानते है पर बहुत लोग ऐसे भी है जो इस फल के बारे में जानते है इस फल का नाम रामबुतान फल है इस फल की कई तरह की दवाएं भी बनाई जाती है ये बीमारियों में भी काम आता है।
लाभ रामबुतान फल
- हड्डियों के लिए फायदेमंद इस फल के छिलकों में भरपूर मात्रा में फेलोनिक नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।
- पाचन तंत्र स्वस्थ बनाए रखे
- वेट मेंटेन रखने में मददगार
- इम्यूनिटी बनाए रखे
- त्वचा और बालों पर असरदार
खेती कैसे करते है
रामबुतान की खेती भारत में भी की जाती है इस फल की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले जमीन की अच्छे से जुताई करने पड़ती है इस फल की खेती करने के लिए सीड्स का इस्तेमाल कर सकते है या फिर नर्सरी से कॉलम या पौधे भी खरीद कर लगा सकते हैं। सीड्स से खेती करने पर रामबुतान फल को फल देने में करीब 6 साल का समय लगता है।
कितना होगा मुनाफा इस फल से
इस फल की बाजार में डिमांड बनी एहति है कभी कम नहीं होती है। रामबुतान फल की कीमत की बात की जाये तो आपको बाजार में 1500 रूपये किलो मिलेगा। अगर आप इस फल की खेती करना चाहते है तो आप बहुत ही अच्छा सोच रहे है इस फल की खेती बहुत ही मुनाफा है और आपको बता इस फल की एक बार ही बहुत समय लगता है पर उसके बाद हर साल फल देते है ये फल और इस फल की खेती एक एकड़ तक की जगह पर शुरू कर्व सकते है और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।