खाली पड़ी जमीन पर शुरू करे हरी सब्जी की खेती, खाली तिजोरी में होगा लबालव पैसा, पढ़िए इस सब्जी के बारे में।
नमस्ते साथियों आज आपके लिए हम खाली पड़े जमीन में छोटे से हिस्से में नई तरीके से फैसला करें वह भी इस फसल की खेती जिससे आपको होगी कई तरह-तरह की बीमारी दूर और कमाई होगी एकदम बात करें उसे फसल का नाम ब्रोकली है। तो कुछ सेहत के लिए इन्हीं सब्जियों में से कुछ सब्जियों लोगों को पसंद होती है और कुछ नहीं होती है।
ब्रोकली की खेती
ब्रोकली एक स्वस्थ और पौष्टिक सब्जी है जिसमें विटामिन सी विटामिन ए कई तरह तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं इसकी खेती करना काफी ज्यादा आसान होता है चलिए जानते कैसे किया जाता है खेती।
जलवायु और मिट्टी
ब्रोकली ठंडी और ठंडी जलवायु में सबसे अच्छी तरह उगती है। यह 18°C से 24°C के तापमान में अच्छी तरह से विकसित होती है। गर्मी में यह खराब हो सकती है, इसलिए यह सामान्यतः सर्दियों या मानसून के दौरान उगाई जाती है।
बीज और पौधों की देखभाल
बीजों को लगभग 1-2 सेंटीमीटर गहरे गड्ढे में बोएं। बीजों के बीच उचित दूरी रखें (लगभग 30-40 सेंटीमीटर) ताकि पौधों को बढ़ने के लिए पर्याप्त स्थान मिल सके।
कटाई
तो ब्रोकली पर कुछ सामान्य की जैसे काटने वाले कीड़े को सफेद मक्खी आ सकते तो उसको छिड़काव करने के लिए कीटनाशक और नीम का तेल डालना पड़ता है जिससे कीड़े दूर रहते हैं और ब्रोकली की कटाई फुल मुक्ति रूप से मध्य या वसंत में निकलते हैं इस फूल निकलने से पहले काट लेना चाहिए।
कमाई कितनी होगी
ब्रोकली की कमाई की बात की जाए तो ब्रोकली की खेती से कमाई काफी अच्छी होती है क्योंकि ब्रोकली काफी ज्यादा महंगी मिलती और इसके कई फायदे होने के बाद बहुत डिमांड होती बाजार में तो इसकी खेती आप एक एकड़ में करके आप काम से कम 5 से 6 लख रुपए कमा सकते हैं वह मात्र एक एकड़ में।