Homeकाम की बातक्या आप जानते है! सोने का भाव कैसे कैलकुलेट करता है जोहरी?...

क्या आप जानते है! सोने का भाव कैसे कैलकुलेट करता है जोहरी? यहाँ समझे आसान भाषा में…

क्या आप जानते है! सोने का भाव कैसे कैलकुलेट करता है जोहरी? यहाँ समझे आसान भाषा में…, आप कभी न कभी सोना-चांदी खरीदने के लिए सोनार के यहाँ गए ही होंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि सोनार आपके सोने-चांदी के आभूषण पर कितने चार्ज करते है और क्या-क्या चार्ज लगाते है। तो आइये जानते है एक जोहरी सोने का भाव कैसे कैलकुलेट करते है? जाने विस्तार से…

ये भी पढ़े- Gold-Silver Rate: आग उगल रहे सोने-चांदी के दाम! यहाँ देखे आज के ताजा रेट

सोने की शुद्धता पर निर्भर उसका भाव-

सोने का भाव उसकी शुद्धता के ऊपर निर्भर होता है। उदहारण के तौर पर समझे तो सोने की कई सारी क्वालिटी होती है जिसमे 14 कैरट से लेकर 24 कैरट तक होता है। 24 कैरट क्वालिटी वाले सोने को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है जिसमे किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं होती है।

सोने का भाव कैसे कैलकुलेट करता है जोहरी? यहाँ समझे आसान भाषा में…

सोने का भाव जो आज के वर्त्तमान में चल रहा है उसकी कीमत के अलावा इसमें जोहरी मेकिंग चार्ज, जीएसटी, हॉलमार्किंग और लेबर चार्ज या अन्य सेवा शुल्क के तौर पर सब मिलाकर बताता है। आइये समझे एक उदाहरण के तौर पर…

उदाहरण:-

  • सोने की कीमत= 74,636 रुपये (6785 रुपये प्रति ग्राम X 11 ग्राम)
  • मेकिंग चार्ज= 5,500 रुपये (500 X 11 ग्राम)
  • जीएसटी= 2,404 रुपये (74,636 रुपये+5,500 रुपये=80,136रुपये पर 3 प्रतिशत)
  • हॉलमार्किंग- 45 रुपये
  • फाइनल बिल= 82,585 रुपये

ये भी पढ़े-

Deepak Vishwakarma
Deepak Vishwakarma
मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular