Homeकाम की बातऔषधीय गुणों से भरपूर है यह पौधा, पूजा पाठ के भी आता...

औषधीय गुणों से भरपूर है यह पौधा, पूजा पाठ के भी आता है काम, किसानो को कम समय में बना देगा मालामाल

औषधीय गुणों से भरपूर है यह पौधा, पूजा पाठ के भी आता है काम, किसानो को कम समय में बना देगा मालामाल हमारे दैनिक जीवन में उपयोगी आने वाली चीजे कहा से आती है और कैसे बनती होगी ऐसा प्रश्न बहुत बार आपके दिमाग में उठता होगा, ऐसे ही एक ऐसी चीज के बारे में आज हम बताने जा रहे है जिसका उपयोग हम सदियों से करते आ रहे है पर इसका महत्व क्या है और इसके क्या-क्या विशेष गुण है इसका नाम है गुग्गुल ये वह चीज है जिसका उपयोग हम धार्मिक और आध्यात्मिक समारोहों के लिए धूप बनाने के लिए करते है। लेकिन आपको बता दे इसके अन्य फायदे भी इतने है जो आपके कमाई में चार चाँद लगा सकते है आइये जानते है.

गुग्गुल की पहचान और फायदे

यह भी पढ़े- 90 के दशक की यादे जल्द ताजा करेगी RX 100 बाइक, स्टेंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ होगी रीलॉन्च

गुग्गुल को हम अपने फायदे की मशीन बना सकते है क्युकी इसमें सूजन-रोधी, गठिया-रोधी और कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले एन्टीबैट्रिअल गुण पाए जाते है. और मार्केट में पूजा के लिए भी इसकी डिमांड होती है. तो बिक्री का भी अच्छा मौका गुगुल की खेती में मिल सकता है. भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के शुष्क क्षेत्रों में पाया जाने वाला यह पौधा कांटेदार और छोटा पेड़ होता है जिसकी ऊंचाई लगभग 4 मीटर तक होती है. पौधे में छोटे, अंडाकार पत्ते होते हैं और लाल से गुलाबी फूल पैदा होते हैं।

कैसे करे गुग्गुल की खेती

यह भी पढ़े- Iphone की दुर्दशा कर देगा Oneplus का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

अगर आप गुग्गुल के उपयोग के साथ-साथ खेती में अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको गुग्गुल की खेती कुछ इस प्रकार से करनी होगी

6.0 और 7.5 के बीच पीएच के साथ अच्छी तरह से जल निकासी वाली रेतीली या दोमट मिट्टी का चयन कर देर से सर्दी या शुरुआती वसंत के मौसम में स्टेम कटिंग, बीज के माध्यम से गुग्गुल की बुआई कर दे। और बुआई के बाद पौधे के अच्छे विकास तक नियमित सिंचाई करे। धीमी खाद का प्रयोग करे.

खेती से कमाई

जैसे ही गुग्गुल का उत्पादन प्राप्त होने लगे मार्केट में बिक्री की व्यवस्था कर ले. भारी मात्रा में गुग्गुल की डिमांड साल भर बनी रहती है. और दाम भी अच्छे मिलते है जिससे आप कम समय में लाखो की कमाई कर सकते है.

Rohit devde
Rohit devde
मेरा नाम रोहित देवड़े है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular