ATM इस्तेमाल करते समय रखे इन बातों का ख्याल नहीं तो हो सकते है भारी नुकसान, देखे जानकारी बैंक ग्राहकों को समय-समय पर सभी प्रकार की सुविधाये उपलब्ध करवाता है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State bank of india) ने अपने ग्राहकों को सभी तरह से अलर्ट कर दीया है। बैंक का कहना है की ATM का इस्तेमाल करते वक्त आपको बहुत सी बातो को ख्याल रखना है। आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपका अकाउंट भी खली हो सकता है। देशभर में बढ़ रही ऑनलाइन ठगी के चलते बैंक ग्राहकों को अलर्ट रहना बहुत ज्यादा जरुरी है।
SBI ने दी इतनी सुविधाएं
यह भी पढ़े- Bullet की बस्ती उजाड़ देगी Kawasaki की धांसू बाइक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी तरफ से पूरी सुविधाये प्राप्त की है जब आप ATM का इस्तेमाल करे तो इन सभी टिप्स का जरूर ख्याल रखे।
- ATM या फिर POS मशीन पर ATM कार्ड का इस्तेमाल करने के दौरान अपने हाथों से कीपैड को ढक कर रख लीजिये। ऐसा करने से आपका पासवर्ड कोई भी नहीं देख पायेगा।
- इसके अलावा अपने पिन का नंबर किसी को भी न बताये।
- कोई भी ग्राहक अपने पिन कार्ड का नंबर कार्ड पर नहीं लिखे।
- कार्ड डिटेल या पिन पूछे जाने वाले टेक्स्ट मैसेज, ई-मेल्स या कॉल पर रिस्पॉन्स नहीं दे। नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है।
- इसके आलावा अपनी बर्थडे डेट को पिन का कोड न बनाये।
- और आपका फोन नंबर अकाउंट से जुड़ा रहे जिससे ट्रांजेक्शन अलर्ट्स भी मिलता रहे।
किसी को भी नहीं दे ATM से जुड़ी जानकारी
यह भी पढ़े- Honda SP125 की वैल्यू घटा रही Hero की ये सुपर बाइक, 68kmpl माइलेज के साथ पैसा वसूल फीचर्स
बैंक का कहना है की अपने ATM कार्ड से जुड़ी जानकारी किसी को भी नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से ग्राहकों के खाते में जमा राशि उड़ भी सकती है। बैंक ने कहा कि आप अपना एटीएम पिन, कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर और ओटीपी को कभी भी किसी के साथ कभी भी शेयर न करे।
बैंक समय पर कर देता है ग्राहकों को सावधान
बैंक ग्राहकों की सुरक्षा के लिए उनको पहले ही अलर्ट कर देता है। एसबी आई का मकसद ग्राहकों के पैसे को सही तरीके से सुरक्षित करना होता है। बैंक अपने ट्विटर हैंडल और एमएमएस के जरिये ग्राहकों को पहले ही सावधान कर देता है।