किसानो को अमीर होने से नहीं रोक सकता कोई, खादों के दामों में हुई बड़ी उथल-पुथल
किसान भाइयो के लिए आज हम बड़ी खबर लाए है,जो खेती किसानी करने में लगने वाले खर्च में बहुत मायने रखेगी,जिससे आप आधुनिकता के ज़माने में खेती पर आने वाली लागत का कैलकुलेशन पहले ही लगा पाएंगे, आज हम आपको खेती में उपयोगी आने वाले सभी रासायनिक खाद और जैविक खाद के दामों के बारे में बताने जा रहे है,मार्केट में खाद उर्वरक किस भाव में मिल रहे है इसके बारे में जानते है।
Also Read :-Oneplus की धज्जिया मचा देगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत
रासायनिक खाद हर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सहकारी समिति द्वारा प्रदान किये जाते है. सहकारी समिति से खाद खरीदने पर किसानो को सब्सिड़ी भी दी जाती है,जिससे किसानो को खुदरा मूल्य से कम दामों में खाद उपलब्ध हो जाता है,जिन किसानो को सहकारी समिति से खाद प्राप्त नहीं होता है,उनको मार्केट से लाइसेंस धारी व्यापारियों से निचे दिए गए दामों में खाद प्राप्त होती है.
Also Read :-Oneplus का सूपड़ा देंगा Poco का दमदार स्मार्टफोन, तगड़े कैमरे के साथ बैटरी भी जबरदस्त, देखे कीमत
DAP (50kg)बोरी – ₹1350 रूपये
यूरिया (45 kg) – ₹245.88 रूपये
पोटास (50 kg)- ₹ 1500 रूपये