Trending

संसार का सबसे डरावना भूतिया फल खाने के लिए तरसते है लोग जवानी को रखता है जेब में, जाने इसके फायदे

आज हम लाए हैं आपके लिए एक ऐसा फल जिसे भूत सेब के नाम से जाना जाता है. सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन हां, वाकई में ऐसा एक सेब होता है! ये आम सेबों की तरह आसानी से तो नहीं मिलता, पर इसके फायदे जानकर आप इसे जरूर ढूंढना चाहेंगे. भूत सेब दिखने में बिल्कुल सफेद होता है. ये ना सिर्फ अनोखा है बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. चलिए जानते हैं इसके फायदे और इसकी खेती कैसे की जाती है.

मात्र इतनी सी कीमत में दमदार लुक में जबरदस्त फीचर्स वाली Maruti की सस्ती सुंदर कार

भूत सेब के फायदे

भूत सेब फाइबर, विटामिन-ई, विटामिन-सी, कैल्शियम, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. ये सेब कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करता है. माना जाता है कि रोजाना इसका सेवन करने से आप लंबी और स्वस्थ जिंदगी जी सकते हैं.

भूत सेब की खेती

भूत सेब की खेती आम सेब की खेती की तरह ही की जाती है. इसके लिए सबसे पहले भूत सेब के बीजों की जरूरत होती है. बीजों को लगाकर पौधे तैयार किए जाते हैं और फिर इन्हें खेत में लगाया जाता है. अगर पेड़ पहले से ही बड़ा है तो करीब एक साल में सेब लगने लगते हैं, वहीं नए पौधे लगाने के बाद इसमें तीन साल का समय लग सकता है.

कौड़ियों से भी कम बजट में Tata की दमदार SUV, कम खर्चे में luxury फीचर्स के साथ चलेगी टिरिरि पो

भूत सेब की कमाई

भूत सेब आम सेबों के मुकाबले मिलने में काफी मुश्किल है. इसकी डिमांड ज्यादा होने की वजह से इसकी खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है. एक एकड़ में इसकी खेती करके आप हर महीने कम से कम 60 से 70 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *