Royal Enfield नौजवानों की दिलरुबा, दमदार फीचर्स और बेस्ट लुक के साथ आयी है, जाने इस बाइक की कीमत
Royal Enfield नौजवानों की दिलरुबा, दमदार फीचर्स और बेस्ट लुक के साथ आयी है, जाने इस बाइक की कीमत।
Royal Enfield इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में बहुत ही शानदार फीचर्स है जो कि लोगों को बहुत ही बेहद पसंद आ रहा है। हर कोई इस बाइक को लेना भी चाह रहा है और इतनी बेस्ट क्वालिटी की है कि कॉलेज की नौजवानी इस बाइक पर बहुत ही ज्यादा फिदा हो रहे हैं। कई लोगो ने इस बाइक को बुक भी करा चुके है। जाने इस बाइक एक फीचर्स।
royal enfield himalayan फीचर्स
Royal Enfield Himalayan एक एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल है। इसके फीचर्स भी बहुत ही बेस्ट है।
इंजन
इंजन प्रकार 411cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, SOHC इंजनइंजन पावर 24.3 बीएचपी (17.88 किलोवाट) @ 6,500 आरपीएमटॉर्क 32 न्यूटन मीटर @ 4,000-4,500 आरपीएमईंधन आपूर्ति प्रणाली Electronic Fuel Injection (EFI)ट्रांसमिशन 5-स्पीड गियरबॉक्स।
ब्रेकिंग सिस्टम
फ्रंट ब्रेक 300 मिमी डिस्क ब्रेकरियर ब्रेक 240 मिमी डिस्क ब्रेकABS (Anti-lock Braking System) ड्यूल-चैनल ABS जो ऑफ-रोड और सड़क दोनों पर बेहतर ब्रेकिंग सुरक्षा प्रदान करता है।
Royal Enfield Himalayan अपनी शानदार डिज़ाइन, दमदार इंजन और एडवेंचर राइडिंग के लिए उपयुक्त फीचर्स के साथ एक बेहतरीन टूरिंग बाइक है। यह लंबी यात्राओं और ऑफ-रोड राइड्स के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कीमत
इस बाइक की कीमत की बात की जाए ₹1.98 लाख रूपये है। अगर आप इस बाइक को अपना बनना चाहते है तो आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते है और आप शोरूम पर भी जा कर भी ले सकते है। आप इस बाइक को कुछ बैंक ऑफर पर भी खरीद सकते जिससे आपको इस बाइक की कीमत कुछ कम दामों पर मिल जाएगी और आप इस बाइक को अपना बना सकते है।
यह भी पढ़े Renault की इस गाड़ी पर मिलने वाला है काफी ही तगड़ा डिस्काउंट, कीमत जान हो जायेंगे हैरान