Innova की धज्जिया मचा देगी Maruti की प्रीमियम MPV, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
Innova की धज्जिया मचा देगी Maruti की प्रीमियम MPV, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत Maruti Eeco 7- सीटर कार की कीमत और माइलेज को लेकर इन दिनों बाजार में काफी चर्चा हो रही है. अब इस फेमस कार निर्माता कंपनी Maruti ने अपनी दमदार कार Eeco को पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको इस कार में कई शानदार फीचर्स भी मिलेंगे.
New Maruti Eeco का प्रीमियम लुक
Eeco की दमदार कार की बात करें तो कंपनी ने इस कार को आकर्षक लुक और बेहतरीन कम्फर्ट के साथ सेगमेंट में Thar को टक्कर देने के लिए तैयार किया है.
New Maruti Eeco के स्टेंडर्ड फीचर्स
Eeco की दमदार कार के टॉप फीचर्स की बात करें तो इस 7-सीटर कार में आपको ऑटो एक्सपो का भी मजा आएगा. सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अब इस कार Eeco में नई स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल और एक एडवांस केबिन हीटर भी शामिल कर दिया है.
यह भी पढ़े- RPF Constable Bharti 2024: रेलवे में कांस्टेबल व SI के 4600 पदों पर बम्फ़र भर्ती,घर बैठे करे अप्लाई
New Maruti Eeco का दमदार इंजन
दमदार Eeco कार के बेहतरीन इंजन की बात करें तो अब कंपनी आपको इस कार में 1.2-लीटर K-Dual Jet सीरीज, डुअल VVT इंजन भी देगी. अब यह कार इंजन 80.76 PS की पावर और 104.4 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क भी जेनरेट कर सकेगा. Eeco कार को लगभग 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जाएगा.
New Maruti Eeco की कीमत
कंपनी की लॉन्च के दौरान Eeco की 7-सीटर कार को लगभग 7.52 लाख रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा. हालांकि, Creta को टक्कर देने वाली बात कंपनी के दावों जैसी लगती है. Creta एक अलग सेगमेंट की SUV है वहीं Eeco एक 7-सीटर एंट्री लेवल MPV है. दोनों कीमत और फीचर्स के मामले में काफी अलग हैं.