क्रूजर बाइक सेगमेंट में Honda Hness CB350 ने मारी धांसू एंट्री! जानिए कीमत और फीचर्स
क्रूजर बाइक सेगमेंट में Honda Hness CB350 ने मारी धांसू एंट्री! जानिए कीमत और फीचर्स, देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 350 सीसी सेग्मेंट में एक धांसू बाइक लांच की है जिसका नाम Honda CB 350 रखा गया है। आइये जानते है इसके बारे में…
ये भी पढ़े- Creta और Brezza की नैय्या डूबा देंगी Mahindra की स्मार्ट SUV, कम कीमत में मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स
Honda Hness CB350- Engine & Mileage
Honda Hness CB350 के इंजन की बात करे तो इसमें 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 5,500 आरपीएम पर 21 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन के साथ में 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है। यह बाइक लगभग 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है।
Honda Hness CB350- Features
Honda Hness CB350 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आगे की तरफ़ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ़ ट्विन हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल सिस्टम, रेट्रो-मॉर्डन लुक, मस्कुलर फ्यूल टैंक, राउंड-शेप एलईडी हेडलैंप, LED लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है।
Honda Hness CB350- Price
Honda Hness CB350 की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुवाती कीमत 2.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस बाइक को कुल 5 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन कलर शामिल है. इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 से होता है।
Read More:-
- Yamaha ने लॉन्च की पावरफुल और स्टाइलिश बाइक! देखे कीमत और फीचर्स
- ब्लैक एडिशन में लौटी Hyundai Creta! 21 नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत
- Steelbird ने गणेश उत्सव के अवसर पर लॉन्च किया गणेश एडिशन हेलमेट, इतनी है कीमत जानिए
- Honda Activa से टकराने आ रहा Hero का दमदार स्कूटर! एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ किलर लुक
- KTM को मात देने Yamaha ने लांच की स्पोर्टी लुक वाली धांसू बाइक, कीमत भी कम…